
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र का रिश्ता हमेशा से ही चर्चा में रहा है। ऐसा इसलिए कि धर्मेन्द्र ने पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही सरी शादी रचाई थी, जिसपर अक्सर ही सवाल उठे। हेमा मालिनी ने अपने इंटरव्यू में बताया था कि वो धर्मेन्द्र की पहली फैमिली को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थीं और वो कभी भी एक्टर के जुहू वाले घर पर नहीं गईं।
हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र का रिश्ता किसी से छिपा नहीं है। प्रकाश कौर से पहली शादी और चार बच्चों के पिता होने के बावजूद धर्मेन्द्र का हेमा के साथ प्यार और शादी की कहानियां हर किसी ने सुनी है। इस खबर से उस वक्त दुनिया जितनी हैरान थी, उतना ही परेशान धर्मेन्द्र का पहला परिवार भी था। धर्मेन्द्र अपनी जिम्मेदारियों से भागना नहीं चाहते थे, ऐसे में उन्होंने पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी रचा ली और आज तक अपनी दोनों पत्नियों का ख्याल रखा। हालांकि, ये सब सुनने में जितना आसान था, परिवार के लिए ये पूरी कहानी उतनी ही जटिल थी। हेमा मालिनी अपने इंटरव्यू में अपनी सौतन प्रकाश कौर से मुलाकात और धर्मेन्द्र के जुहू वाले बंगले में कभी एंट्री नहीं करने की बात कही थी।
हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र की पहली पत्नी के साथ अपने रिश्ते पर कुछ बातें कही थीं। उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘हेमा मालिनी: द ड्रीम गर्ल’ में, खुलासा किया है कि शादी से पहले वह प्रकाश कौर से कई बार किसी न किसी सामाजिक समारोहों में मिली थीं। लेकिन जब धर्मेंद्र से उनकी शादी हो गई तो इसके बाद फिर उनसे कभी मुलाकात नहीं हुई। उन्होंने ये भा बताया है कि धर्मेंद्र के जुहू स्थित बंगले में उन्होंने कभी कदम भी नहीं रखा। हालांकि हेमा उस बंगले से थोड़ी ही दूरी पर रहती हैं।
‘मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी’ – इसे लेकर बातें करते हुए हेमा मालिनी ने कहा, ‘मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी। धरमजी ने मेरे लिए और मेरी बेटियों के लिए जो कुछ भी किया, उससे मैं खुश हूं। उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई, जैसा कि कोई भी पिता निभाता है। मुझे लगता है कि मैं इससे खुश हूं।’
Home / Entertainment / Bollywood / धर्मेन्द्र के जुहू वाले घर मैं कभी नहीं गई’ हेमा मालिनी ने कहा था- परिवार को डिस्टर्ब नहीं करना चाहती थी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website