Wednesday , January 14 2026 7:53 PM
Home / Sports / अपनी मां के पास भेज देता हूं सारे अवॉर्ड… पहले मैच जिताया फिर विराट कोहली ने दिल जीतने वाली बात कह दी

अपनी मां के पास भेज देता हूं सारे अवॉर्ड… पहले मैच जिताया फिर विराट कोहली ने दिल जीतने वाली बात कह दी


भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 4 विकेट से हरा दिया। इस मैच में 301 रन का टारगेट टीम इंडिया ने चेज कर लिया। भारत की जीत में सबसे बड़े हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 93 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस पारी के बाद विराट कोहली ने प्लेयर ऑफ द मैच जीता। जिसके बाद विराट ने अपनी मां को लेकर एक बड़ा बयान दिया।
विराट कोहली मां को भेजते हैं खिताब – अपनी पारी के बाद अपनी सफलता और अब तक के सफर पर खुलकर बात की। उन्होंने बेहद विनम्रता के साथ कहा कि वह अपने इन अवॉर्ड्स का हिसाब नहीं रखते, बल्कि इन्हें गुड़गांव में अपनी मां के पास भेज देते हैं क्योंकि उनकी माता जी को इन उपलब्धियों को सहेज कर रखना बहुत पसंद है। अपनी क्रिकेट यात्रा को याद करते हुए कोहली थोड़े भावुक नजर आए और उन्होंने इसे एक ‘सपने के सच होने’ जैसा बताया। उन्होंने कहा, ‘मैं हमेशा से अपनी क्षमताओं को जानता था और आज मैं जिस मुकाम पर हूं, वहां तक पहुंचने के लिए मैंने बहुत मेहनत की है। ईश्वर ने मुझे मेरी सोच से कहीं ज्यादा दिया है। मेरे दिल में बहुत आभार है और मुझे खुद पर गर्व महसूस होता है।’
रिकॉर्ड्स पर क्या बोले विराट? – मैच की रणनीति और रिकॉर्ड्स के बारे में बात करते हुए विराट ने बड़ी ईमानदारी से स्वीकार किया कि वह मैदान पर कीर्तिमानों या माइलस्टोन्स के बारे में बिल्कुल नहीं सोचते। उन्होंने स्पष्ट किया कि अनुभव बहुत मायने रखता है और उनका एकमात्र लक्ष्य टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाना था। कोहली ने बताया कि नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए उनका मूल मंत्र विपक्षी टीम पर पलटवार करना है। जैसे ही वह क्रीज पर उतरे, उन्हें महसूस हुआ कि वह कीवी गेंदबाजों को दबाव में ला सकते हैं और उन्होंने वही किया। उन्होंने लक्ष्य का पीछा करने की अपनी कला पर जोर देते हुए कहा कि अगर टीम पहले बल्लेबाजी कर रही होती, तो शायद उनका अंदाज और भी आक्रामक होता।