
काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सरजमीन’ में इब्राहिम अली खान ने पूरी महफिल लूट ली है। हालांकि, इस फिल्म में इब्राहिम आतंकवादी के नेगेटिव किरदार में दिख रहे हैं, लेकिन उनके अंदाज को लेकर इस वक्त काफी चर्चा हो रही है।
काजोल और पृथ्वीराज और इब्राहिम अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘सरज़मीन’ का टीजर आउट हो चुका है। इस फिल्म की पहली ही झलक ने दर्शकों के रोंगटे खड़े कर दिए। धर्मा प्रॉडक्शन ने इस फिल्म के टीजर के साथ ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस कर दी है।
काजोल और पृथ्वीराज सुकुमारन की ‘सरजमीन’ में इब्राहिम अली खान अपने किरदार को लेकर इस वक्त खूब चर्चा में हैं। टीजर काफी जबरदस्त है जिसमें पृथ्वीराज सुकुमारन एक फौजी के किरदार में दिख रहे हैं। काजोल की झलकयां उनकी फिल्म ‘फना’ की याद दिला रहे हैं। वहीं पूरे टीजर में जिसे लेकर इस वक्त चर्चा है वो हैं इब्राहिम अली खान।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website