बॉलीवुड में सबसे कम समय में अपनी एक्टिंग और खूबसूरती का जादू बिखेरते हुए इंडस्ट्री की टॉप स्टार बन चुकीं दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती की कजिन सिस्टर को फिल्मी दुनिया में काफी स्ट्रगल करना पड़ा। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ इंडस्ट्री में कदम रखा। उन्होंने बताया कि है उनके को-स्टार्स अजित कुमार और संजय दत्त ने भी उन्हें इंडस्ट्री छोड़ने की सलाह दी थी।
दिव्या भारती की कजिन कायनात अरोड़ा – दिवंगत दिव्या भारती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड अदाकाराओं में से गिनी जाती हैं। अपने छोटे से करियर में जितना दिव्या ने कर दिखाया, लोग आज भी उनकी दात देते हैं। हालांकि आज हम यहां बात कर रहे हैं दिव्या भारती की कजिन सिस्टर की जिन्हें संजय दत्त ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने के लिए कहा था।
दिव्या भारती की बहन कायनात अरोड़ा ने काफी उम्मीदों के साथ फिल्म इंडस्ट्री जॉइन की थी। साल 2010 में बॉलीवुड में एंट्री कर चुकीं कायनात 2013 में आई फिल्म’ग्रैंड मस्ती’ की वजह से काफी सुर्खियों में रहीं।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘अगर दिव्या भारती मेरी कजिन न होतीं तो शायद मेरा करियर बेहतर होता’, संजय दत्त ने दी थी सलाह- इंडस्ट्री छोड़ दो