Wednesday , September 18 2024 3:28 AM
Home / News / स्कूल में शॉर्ट्स पहनने पर मिली सजा तो लड़कों ने पहन ली स्कर्ट

स्कूल में शॉर्ट्स पहनने पर मिली सजा तो लड़कों ने पहन ली स्कर्ट

boys-ll
लंदन: अपने तरह के एक नायाब मामले में ब्रिटेन में एक यूनिफॉर्म नीति के विरोध में किशोर लड़कों का एक समूह स्कर्ट पहनकर स्कूल गया । काफी गर्मी वाले दिन निकर पहनकर स्कूल आने के लिए उन्हें फटकार लगाई गई थी, जिसके विरोध में ईस्ट ससेक्स के ब्राइटन स्थित लांगहिल हाई स्कूल के 4 छात्र स्कर्ट पहनकर स्कूल गए।

द मिरर की रिपोर्ट के अनुसार 14 वर्षीय छात्र साल के सबसे गर्म दिन निकर पहनकर स्कूल गए, जिसके लिए उन्हें दंडित किया गया । इसके विरोध में छात्रों ने छात्राओं से उनकी आधिकारिक यूनिफार्म मांग ली । माइकल पार्कर, कोडी आईलिंग, जार्ज ब्वॉयलैंड और जेसी स्ट्रिंगर को स्कर्ट पहनने की अनुमति दी गई क्योंकि वह स्कूल के नियमों के अनुरूप था।