Sunday , December 21 2025 4:15 AM
Home / News / पाकिस्तान से जंग हुई तो पहला सुसाइड बॉम्बर बनूंगा… तालिबानी अधिकारी की खुली धमकी, याद दिलाया अमेरिका

पाकिस्तान से जंग हुई तो पहला सुसाइड बॉम्बर बनूंगा… तालिबानी अधिकारी की खुली धमकी, याद दिलाया अमेरिका

अफगान तालिबान स्पेशल फोर्स के अधिकारी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उसे अफगानिस्तान में अमेरिका के अनुभव से सबक लेने को कहा। यह बयान ऐसे समय में आया है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भारी तनाव चल रहा है।
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच अफगान तालिबान के एक अधिकारी ने इस्लामाबाद को खुली धमकी दी है। एक मिलिट्री परेड में अधिकारी ने कहा कि अगर पाकिस्तान के साथ जंग होती है तो वह पहला सुसाइड बॉम्बर बनेगा। अफगान तालिबान स्पेशल फोर्स के अधिकारी ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए उसे अफगानिस्तान में अमेरिका के अनुभव से सबक लेने को कहा। तालिबान अधिकारी की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भारी तनाव चल रहा है। दोनों देश पिछले महीने एक सप्ताह तक सीधे सैन्य टकराव में रहे थे, जिसमें दोनों तरफ के कई जवान मारे गए थे।
आमाज न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, तालिबानी अधिकारी ने मिलिट्री परेड के दौरान कहा कि पाकिस्तान को तालिबान के साथ टकराने से बचना चाहिए। उसने यह भी कहा कि वह तालिबान शासन को मजबूत करने के लिए अपनी जान कुर्बान करने को तैयार है और इसे शहादत का काम बताया। इस अदिकारी को फदाई ट्रेनर के नाम से जाना जाता है। उसने यह भी दावा किया कि जरूरत पड़ने पर तालिबान के वरिष्ठ नेता भी फिदायीन बनकर हमला करने के लिए तैयार हैं।
पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच पिछले महीने तनाव भड़क गया था, जब पाकिस्तानी वायु सेना ने काबुल और अफगानिस्तान के दूसरे हिस्से में हवाई हमले किए। ये हमले उस समय किए गए जब तालिबानी विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी भारत के दौरे पर आए थे। यह किसी तालिबान अधिकारी का पहला आधिकारिक भारत दौरा था। पाकिस्तानी हमले से भड़के अफगान तालिबान ने डूरंड लाइन पार करके पाकिस्तानी सेना की चौकियों पर हमला बोल दिया था।