Monday , February 17 2025 3:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अगर ऐसा किया होता तो शायद कहीं अोर होती करीना

अगर ऐसा किया होता तो शायद कहीं अोर होती करीना

karineea
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रैस करीना कपूर खान बॉलीवुड में अपने फिल्मी कैरियर से बहुत खुश हैं और उनमें हॉलीवुड जाने की कोई इच्छा नहीं हैं। हालांकि वो Add Newप्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादूकोण के हॉलीवुड में बेहतरीन काम करने से काफी खुश हैं। हाल ही में करीना किसी बात को लेकर पछता रही है।

एक इंटरव्यू के दैरान करीना ने बताया कि वह अपने बॉलीवुड कैरियर से काफी खुश है लेकिन उन्हें इस बात का हमेशा पछतावा रहेगा कि वह कॉलेज जाकर पढ़ाई नहीं कर सकीं। अगर उन्होंने ऐसा किया होता तो शायद वो कहीं और होती। करीना कपूर ने बॉलीवुड में अब तक जिस तरह का बेहतरीन काम किया है वो भी हॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमा सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *