
आजकल बिजी लाइफस्टाइल के चलते बहुत सी महिलाएं सुबह की जगह रात के वक्त बाल धोती हैं। इसमें कोई शक नहीं कि आप अपनी रुटीन के हिसाब से अपना वक्त बैलेंस कर लेती हैं, जिससे आपका समय काफी हद तक बच जाता है। मगर जाने-अनजाने में आप अपने बालों का नुकसान कर बैठती हैं। आइए आज जानते हैं भला रात के वक्त बाल धोने से आपके बालों को क्या-क्या नुकसान झेलने पड़ सकते हैं…
बाल होते हैं कमजोर
रात को बाल धोने से यह जड़ों से बालों को कमजोर करने का काम करता है। गीले बालों को लेकर सोने से यह ज्यादा हेयर फॉल होने का कारण बनता है।
बालों के टेक्सचर को पहुंचती हैं हानि
रात को बाल धोना और ऐसे ही सोने से यह सुबह तक बालों का टेक्सचर खराब कर देता हैं।
बाल सुलझाने में आती है दिक्कत
अक्सर महिलाएं देर रात बालों को धोनकर बिना कंघी किए ही सो जाती हैं। जिसकी वजह से सुबह होने तक बाल बिल्कुल बिखरे और उलझनों से भरे होते हैं। जो न तो जल्दी सुलझते है और कंघी करते समय बालों में दर्द भी पैदा करते है।
इंफेक्शन होने का खतरा
गीले बालों में सोने से बालों में रूसी, फंगस और बालों के झड़ने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
एलर्जी होने का खतरा
रात को बाल धोना खास तौर पर सर्दियों के दिनों आपको बालों के साथ शरीर संबंधी होने वाली समस्या का भी कारण बन सकता है। गीले बालों से सोने से सर्दी-जुकाम या एलर्जी के आप शिकार हो सकते है। आपको सिर-दर्द और भारीपन भी महसूस हो सकता है।
याद रखें यदि आप रात को बाल धो रहे है तो उसे अच्छे से सूखाकर और सुलझाकर ही सोएं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website