Wednesday , October 15 2025 7:36 AM
Home / Off- Beat / अगर आप भी अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान

अगर आप भी अपने बच्चों के साथ कहीं घूमने जा रहे हैं तो हो जाएं सावधान


एडिनबर्ग: अगर आप भी अपने बच्चों के साथ कहीं आउटिंग का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपको चौंका सकती है। मामला स्कॉटलैंड का है, जहां एक कपल का आउटिंग का प्लान बुरे सपने में तब्दील हो गया।
जानकारी के मुताबिक, क्रिस्टी क्लार्क और उसके हसबैंड क्रिस्टोफर क्लार्क अपनी दो बेटियों के साथ आउटिंग पर गए हुए थे। दिन भर एन्जॉय करने के बाद जब उन्होंने पीछे की सीट पर लेटी अपनी छोटी बेटी को देखा तो उनके होश उड़ गए। दरअसल, कार में पीछे की सीट पर लेटी बेटी के होंठ नीले पड़ चुके थे और जबड़े ऐंठ गए थे।

वे तुरंत बेटी को लेकर डॉक्टर के पास गए, जहां उन्होंने बताया कि कार की सीट पर लेटे रहने से बच्चे के शरीर में ऑक्सीजन की कमी हो गई। डॉक्टरों ने बताया कि इलाज में थोड़ी और देर हो जाती तो बच्ची की जान भी जा सकती थी। कपल अब सोशल मीडिया के जरिए दूसरे पेरेंट्स को भी इसे लेकर सावधान कर रहे हैं, ताकि कोई और बच्चा ऐसे हादसे का शिकार न हो जाए।