
अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुलाई और तालिबान की सत्ता में वापसी हुई तो इसे भारत-अफगानिस्तान रिश्ते के लिए झटके की तरह देखा गया। हालांकि अफगानियों के दिल में भारतीयों की जगह बरकरार है।
भारत और अफगानिस्तान के संबंंध दशकों पुराने हैं। खासतौर से दोनों ओर के लोगों के बीच भारत की आजादी के काफी पहले से सद्भाव का रिश्ता रहा है। भारत में अफगानिस्तान के लोग काफी संख्या में शरण लिए हुए हैं तो अफगानी लोग भी अपनी जमीन पर भारतीयों को देखकर खुश होते हैं। अफगानिस्तान के लोग भारतीयों को किस इज्जत और सम्मान से देखते हैं, इसकी बानगी सामने आई है। अफगान तालिबान के एक सुरक्षाकर्मी ने भारतीय पर्यटक का पासपोर्ट तक देखने से यह कहते हुए इनकार कर दिया कि आप इंडिया से आए हैं तो बेफिक्र घूमिए।
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। यह वीडियो एक भारतीय पर्यटक की है, जो बाइक पर अफगानिस्तान में घूम रहे हैं। अफगानिस्तान में काबुल की तरफ एंट्री करते हुए एक चैकपोस्ट पर उनको रोक लिया जाता है। यहां तैनात सुरक्षाकर्मी बाइकसवार से पासपोर्ट जरूरी दस्तावेज मांगता है और पूछता है कि आप कहां जा रहे हैं।
भारत का नाम सुनते ही पड़ा नरम – तालिबान सुरक्षाकर्मी को बाइक सवार बताता है कि वह भारत से आया है और काबुल जा रहा है। इस पर सुरक्षाकर्मी तुरंत ही बाइकसवार को बैग से पासपोर्ट निकालने से रोक देता है। वह कहता है कि आप भारत से हैं तो फिर कोई कागज मत निकालिए। आप काबुल जाइए और आराम से बेफिक्र होकर घूमिए क्यों आप हमारे भाई हैं।
तालिबान सुरक्षाकर्मी इस दौरान सिर्फ बाइक सवार से किसी तरह का कोई दस्तावेज ही नहीं लेता है। बल्कि उनको चाय पीने का भी ऑफर देता है। इस पर बाइक सवार कहता है कि वह रुकेगा नहीं क्योंकि काबुल पहुंचने के लिए देर हो जाएगी। इस पर तालिबान सुरक्षाकर्मी भारत-अफगानिस्तान भाईचारा जिंदाबाद कहते हुए उसको भेजता है।
भारत-अफगानिस्तान संबंध – अगस्त 2021 में अमेरिका ने अफगानिस्तान से अपनी सेना वापस बुला ली थी। इसके साथ ही काबुल की तत्कालीन सरकार गिर गई और सत्ता में तालिबान की वापसी हो गई थी। इसके बाद कुछ दिन तक भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते ठंडे बस्ते में रहे। हालिया महीनों में भारत के तालिबान सरकार से रिश्ते तेजी से सुधरे हैं। दोनों देश कई मुद्दों पर एक-दूसरे के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हालिया दिनों में कई बैठकें दोनों देशों के अफसरों में हुई हैं।
An Indian tourist in Afghanistan was stopped by the Taliban for a routine passport check. But the moment he said he was from India, they smiled, welcomed him, and let him go without even checking his papers.
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 7, 2025
Afghanistan 🇦🇫 🤝 🇮🇳 India pic.twitter.com/Alg4uaOXnQ
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website