Sunday , August 3 2025 10:43 AM
Home / Lifestyle / अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार, इन 5 चीजों का जरूर रखे ध्यान

अगर ऑफिस में है किसी से आपको प्यार, इन 5 चीजों का जरूर रखे ध्यान


अक्सर आपने ऑफिस में इश्क के परवाना चढने के कई किस्से सुने होंगे। एक सर्वेक्षण के जरिए भी यह बात सामने आई है। लगभग 85 फीसदी लोगों को अपने सहकर्मी के साथ रोमांस में कोई झिझक नहीं है, बशर्ते दोनों के काम जुदा हों। यह बात हम सभी जानते है कि प्यार पर किसी का जोर नही चलता। प्यार कभी भी, कहीं भी, किसी से भी हो सकता है।
लेकिन यदि ये प्यार अपने ऑफिस के ही किसी कलीग से हो जाए तो ये समझना थोडा मुश्किल हो जाता है कि उसके साथ ऑफिस में कैसा व्यवहार किया जाए। आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने कलीग, जिससे आपको प्यार हो गया है, उसके साथ ऑफिस में कैसा बर्ताव करें जिससे आप और आपके प्यारे साथी को लोगों के सामने शर्मिदा न होना पडे।
आइए जानते हैं कि क्या हैं वे रोमांस के शालीन टिप्स : यदि ऑफिस में आपको किसी से प्यार हो गया है तो ऐसे में जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि आपके प्यार के चर्चे किसी तीसरे को पता न चलें।
अगर आप चाहते हैं कि आपके संबंधों के बारे में कोई और चर्चा न करें, ऐसे में आप बहुत संभलकर लोगों से गपशप करें। कॉर्पोरेट और निजी छवि मामलों की विशेषज्ञ का कहना है कि कभी सहकर्मियों के बीच रोमांस को नकार दिया जाता था, लेकिन समय के साथ चीजें बदली हैं और लोग अपने कामकाज के स्थान पर ही प्यार तलाशते हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार एडिलेड में किए गए इस सर्वेक्षण में कुल तीन हजार लोग शामिल थे। इनमें से करीब 70 फीसदी लोगों ने कहा कि सहकर्मी के साथ मोहब्बत को वो सही मानते हैं।
सबके सामने ऎसी बात करने से बचें जिससे आप या आपका साथी बाद में मजाक का पात्र बन जाए। अपनी प्यार भरी बातों के लिए किसी तीसरे को मिडिएटर न बनाएं यानी किसी तीसरे व्यक्ति से अपनी बातें शेयर न करें बल्कि सीधे अपने पार्टनर से बात करें।