ये तो गजब वीडियो है
कोरोना वायरस के बाद हुआ लॉकडाउन। लोग करने लगे घरों से काम। अब घर से काम करने के दौरान मीटिंग भी घर से होने लगी। यहां तक कि आनंद महिंद्रा ने तो ये भी बताया था कि वो वीडियो कॉल के दौरान लूंगी पहनकर ऑफिस बात करते हैं। इसी बीच एक और फनी मामला सामने आता है। दरअसल, चार ऑफिस के कर्मचारी कर रहे थे वीडियो कॉल। बीच में से एक बंदा उठ गया। उसके लगा कॉल कट गई है। वो नीचे अंडरवियर पहने हुए था। बाकी सब हंसने लग गए।
The problems of videoconferencing...especially if you forget to close the call @Rakeshdhiman54 pic.twitter.com/2plpgbTFni
— Harsh Goenka (@hvgoenka) April 14, 2020