Sunday , September 8 2024 11:48 AM
Home / Business & Tech / Telegram चलाते हैं, तो जरूर दें ध्यान, वरना उठाएंगे नुकसान

Telegram चलाते हैं, तो जरूर दें ध्यान, वरना उठाएंगे नुकसान


टेलिग्राम ऐप पर हैकिंग का खतरा बढ़ गया है। यह एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। ऐसे में इस ऐप पर हैंकिंग के खतरे ने एक बड़ा यूजरबेस पर असर डाला है। इससे बचने के लिए टेलिग्राम की तरफ से नया वर्जन लाया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में विस्तार से..
टेलिग्राम एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है, जिसके दुनियाभर में 900 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं। यह आंकड़ा जल्द 1 बिलियन के आंकड़े को छू सकता है। अगर आप टेलिग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो आप हैकिंग का शिकार हो सकते हैं। यह चेतावनी खासतौर पर एंड्रॉइड यूजर्स के लिए है, जो टेलिग्राम ऐप का इस्तेमाल करते हैं। इस खामी का पता साइबरसिक्योरिटी रिसर्चर ESET ने लगाया है।
ऐसे बना रहा शिकार – 0रिपोर्ट की मानें, तो इसे zero-day exploit के नाम से जाना जाता है। यह हैकर्स को खतरनाक फाइल भेजने की इजाजत देता है। यह टेलिग्राम के रेगुलर वीडियो की तरह चैट में नजर आता है। हैकर्स इस फाइल को EvilVideo के नाम से जानते हैं, जिससे खतरनाक फाइल भेजी जाती है। यह एक 30 सेकेंड का वीडियो होता है। इन फाइल्स को टेलिग्राम चैनल ग्रुप और प्राइवेट चैट में शेयर किया जा रहा है। जब कोई इस तरह का वीडियो रिसीव करता है, तब वह ऑटोमेटिक तरीके से डाउनलोड हो जाता है। अगर आपने सेटिंग को टर्न ऑन किया हैं, तो यह खतरनाक फाइल खुद-ब-खुद डाउनलोड हो जाती है।
टेलिग्राम का नया वर्जन जारी – रिपोर्ट की मानें, तो टेलिग्राम वर्जन सभी पुराने वर्जन वाले टेलिग्राम चैनल पर उपलब्ध है। खासतौर पर अगर आप टेलिग्राम वर्जन 10.14.5. का इस्तेमाल करते हैं। हैकर्स की तरफ से टेलिग्राम एपीआई का इस्तेमाल किया जाता है। यह एक डेवलपर्स टूल है, जिससे टेलिग्राम पर कंटेट क्रिएट और अपलेड किया जाता है। रिपोर्ट की मानें, तो टेलिग्राम पर भेजे जाने वाले हैकिंग वीडियो को ओपन करने पर प्ले नहीं होते हैं और उसकी तरफ से दूसरे ऐप के इस्तेमाल का सुझाव दिया जाता है, जो खतरनाक ऐप हो सकता है।
तुरंत अपडेट करें टेलिग्राम ऐप – इस खामी को दूर करने के लिए टेलिग्राम ने ऐप का नया वर्जन 10.14.5 जारी किया है। ऐसे में सभी यूजर्स को अपना टेलिग्राम ऐप अपडेट कर लेना चाहिए। क्योंकि खतरनाक फाइल ऑटोमेटिक तरीक से आपके फोन में डाउनलोड हो जाती है।