Sunday , August 3 2025 10:17 AM
Home / Lifestyle / अगर ओवर-सेंसिटिव है आपकी पत्नी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान वरना दुख जाएगा उनका दिल

अगर ओवर-सेंसिटिव है आपकी पत्नी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान वरना दुख जाएगा उनका दिल


महिलाएं बेहद ही इमोशनल होती हैं और शादी के बाद अगर ऐसी पार्टनर आपको मिल जाए तो बहुत संभलकर चलना होता है। हद से ज्यादा भावुक पत्नियों का दिल आपकी किस बात से दुख जाए, ये पता नहीं लगता।
अगर ओवर-सेंसिटिव है आपकी पत्नी, तो इन बातों का रखें खास ध्यान वरना दुख जाएगा उनका दिल
जब आप किसी के प्यार में पड़ते हैं, तो आपको उस व्यक्ति को बेहतर तरह से समझने की भी जरूरत होती है। एक रिश्ते के लिए सिर्फ प्यार ही काफी नहीं होता, बल्कि समझदारी का परिचय भी आपको देना पड़ता है। शादी के बाद पत्नियों का नेचर अक्सर ही पति से अलग ही देखने को मिलता है, ऐसे में कपल्स को एक-दूसरे को जानना बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है।
कई बार दोनों पार्टनर्स में से एक बहुत ज्यादा सेंसिटिव होता है, तो जाने अनजाने आप उनका दिल दुखा बैठते हैं। यही कारण है कि ज्यादातर कपल्स के बीच बहुत प्यार होने के बाद भी वह अपने साथी के साथ सामंजस्य बिठा पाने में असफल रह जाते हैं। (फोटोज साभार – इंडिया टाइम्स)
सख्त रवैया न अपनाएं : महिलाएं बहुत ज्यादा इमोशनल होती हैं, जरा-जरा सी बात पर उन्हें रोना आ जाता है। ऐसी वाइफ से आपको बहुत सोच-समझकर कुछ भी बोलना पड़ता है। आपका थोड़ा भी रूखा बिहेवियर उन्हें कष्ट पहुंचा सकता है। अगर किसी बात को लेकर साथी थोड़ा इमोशनल हो भी जाए तो आप उनसे बहुत प्यार से बात करें, आपका गुस्सा जाना या उनसे सख्त लहजे में बात करना उन्हें और अपसेट कर सकता है। एक सेंसिटिव पार्टनर की भावनाएं कई चीजों के साथ जुड़ी होती हैं, ऐसे में उन्हें क्या बुरा लग सकता है इस बारे में आपको ही जानना पड़ता है।
प्रैक्टिकल नहीं हो पाती कई पत्नियां : जो महिलाएं बेहद सेंसिटिव होती हैं, वे बहुत सोच-समझकर कोई कदम नहीं उठा पाती हैं। ऐसे में अक्सर आप उनके फैसलों पर सवाल उठाने लगते हैं, जो उन्हें बहुत तकलीफ पहुंचा सकता है। ऐसी स्थिति में पत्नी को आपका प्रैक्टिकल नेचर भी बुरा लगने लगता है। उन्हें महसूस होता है कि आप भावनात्मक तौर पर उनसे जुड़ नहीं पाए हैं। हालांकि रिश्तों में प्रैक्टिकल होना से ज्यादा भावनाएं मायने रखती हैं। प्यार में कई बार यह इमोशनल अटैचमेंट ही काम आता है, तो आपको अपनी वाइफ के भावुक नेचर को लेकर उन्हें ज्यादा टोकना नहीं चाहिए। हां, आप उन्हें कुछ जगहों पर प्रैक्टिकैलिटी का महत्व जरूर समझा सकते हैं।