Friday , December 13 2024 9:24 PM
Home / Entertainment / Bollywood / बिग बी की पहली गर्लफ्रेंड का खुला राज, जया-रेखा नहीं है पहला प्यार

बिग बी की पहली गर्लफ्रेंड का खुला राज, जया-रेखा नहीं है पहला प्यार

18
मुंबई: बॉलीवुड के शहंशाह यानी की अमिताभ बच्चन 11 अक्टूबर को 74वां बर्थडे मना रहे है। इस पर उन्हें मीडियो को संबोधित किया। लेकिन आज उनके जन्मदिन पर एक बड़ा खुलास हुआ है।

यह खुलासा कहना है ब्लैकर एंड कंपनी में तीन साल अमिताभ के साथ काम कर चुके उनके दोस्त दिनेश कुमार ने किया है।‘अमिताभ बच्चन का पहला प्यार जया बच्चन या रेखा नहीं, बल्कि ब्रिटिश कंपनी ICI में काम करने वाली महाराष्ट्रीयन लड़की चंद्रा (बदला हुआ नाम) थी। कोलकाता में ही दोनों नौकरी करते थे। अमिताभ को 1500 और चंद्रा को 400 रुपए महीना सैलरी मिलती थी। बिग बी उससे शादी भी करना चाहते थे। लेकिन बात नहीं बनी तो बिग बी नौकरी और कोलकाता, दोनों छोड़कर मुंबई आ गए थे। उस वक्त उनकी 26 दिन की सैलरी भी काटी गई थी।’