
इस्लामाबादः अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के वरिष्ठ अधिकारी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी से इतने खफा हो गए कि उन्होंने अपना दौरा टाल दिया।दरअसल, मिडिल ईस्ट और सेंट्रल एशिया में IMF के टॉप अधिकारी जिहाद अज़ूर को एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पाकिस्तान जाना था। लेकिन प्रोग्राम के दौरान पाकिस्तान के पीएम की गैर-मौजूदगी के चलते जिहाद अजूर ने अपना दौरा टाल दिया।
IMF अधिकारी की पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ मीटिंग प्रस्तावित थी। इस मीटिंग में कर्ज जैसे दूसरे आर्थिक मदद के मुद्दों पर चर्चा होनी थी लेकिन पाकिस्तान के पीएम को तुर्की जाना पड़ा। बताया गया कि तुर्की में इस्लामिक देशों के संगठन की आपात बैठक बुलाई गई, जिसमें शामिल होने शाहिद खाकान अब्बासी को भी जाना है।
इसी के चलते जिहाद अजूर ने अपना दौरा टाल दिया। पाकिस्तानी पीएम के अलावा आईएमएफ अधिकारी को पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री शहबाज शरीफ से भी मुलाकात करनी थी लेकिन फिलहाल दोनों मीटिंग कैंसल हो गई हैं। जिहाद अजूर को सोमवार को मीटिंग में पहुंचना था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website