
टीवी शो ‘इमली’ की एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती ने नए साल 2025 की शुरुआत में साहिल फुल्ल से सगाई कर ली है। उन्होंने गोवा में एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई। मेघा और साहिल 21 जनवरी को जम्मू में शादी करेंगे।
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की सोनू उर्फ झील मेहता के बाद अब ‘इमली’ एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती भी शादी करने जा रही हैं। नए साल 2025 की शुरुआत होते ही उन्होंने साहिल फुल्ल से सगाई कर ली है और अब वह फेरे लेने के लिए तैयार हैं। गोवा में कपल ने एक-दूसरे को अंगूठी पहनाई और उसकी खूबसूरत तस्वीरें शेयर कीं।
साहिल ने मेघा को 1 जनवरी को प्रपोज करके सरप्राइज किया तो एक्ट्रेस ने अपनी भावनाओं को जाहिर करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया। उन्होंने फोटोज पोस्ट करके लिखा, ‘नया साल, नई शुरुआत, जैसा हम 2025 का स्वागत आशा और आभार के साथ कर रहे, वैसे ही हम एक और ऐलान कर रहे हैं कि हम शादी करने जा रहे हैं।’
मेघा चक्रवर्ती इस दिन करेंगी शादी – मेघा चक्रवर्ती और साहिल आने वाली 21 जनवरी को होमटाउन जम्मू में शादी करेंगे। एक्ट्रेस ने बताया कि इस समारोह में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। उन्होंने ‘ईटाइम्स’ को बताया, ‘शादी से पहले हम हल्दी और दूसरी रस्में करेंगे।’
मेघा चक्रवर्ती को गोवा में प्रपोज किया – मेघा ने ‘इमली’ और ‘मिश्री’ जैसे टीवी शोज में काम किया है। प्रपोजल पर उन्होंने कहा, ‘साहिल ने मुझे 1 जनवरी को गोवा में प्रपोज करके चौंका दिया। तभी जल्द ही शादी करने का फैसला किया। अब हम अपनी शादी की तैयारियों में बिजी हैं। लाइफ के नए चैप्टर के शुरू करने के लिए इंतजार कर रहे हैं।’
Home / Entertainment / Bollywood / ‘इमली’ एक्ट्रेस मेघा चक्रवर्ती जम्मू में लेने जा रही हैं 14 दिन बाद फेरे, बॉयफ्रेंड ने समंदर किनारे किया प्रपोज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website