Friday , July 25 2025 4:22 PM
Home / News / इमरान खान ने किया मोदी का गुणगान

इमरान खान ने किया मोदी का गुणगान


इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार जहां अपने नापाक कारनामों के लिए पूरी दुनिया में बदनाम है, वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मित्र देशों के दिल पर ही नहीं बल्कि अपने दुश्मन देश के लोगों के दिलों पर भी राज कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर पाकिस्तान का एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व राजनेता इमरान खान एक रैली में अपनी सरकार को कोसते व मोदी का जमकर गुणगान करते नजर आ रहे हैं।

वीडियो में विपक्ष के नेता इमरान खान ने भ्रष्टाचार मामले में पाक सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बचाने के लिए स्विस बैंकों में काला धन रखने वाले भारतीयों की सूची जारी कर सकते हैं तो पाक नेता ऐसा क्यों नहीं करते। उन्होंने पाक सरकार को मोदी से प्रेरणा लेकर देशहित में काम करने की सलाह दी है।