Wednesday , October 15 2025 2:28 AM
Home / Off- Beat / महज 42 सेकंड में छोटे से पिल्ले ने खतरनाक भालू को सिखाया सबक, अंत में हुआ कुछ ऐसा

महज 42 सेकंड में छोटे से पिल्ले ने खतरनाक भालू को सिखाया सबक, अंत में हुआ कुछ ऐसा

वाइल्डलाइफ काफी दिलचस्प है. आखिर हो भी क्यों न, हर कोई अपने जिन्दा रहने के लिए दूसरे पर निर्भर करता है. जो किसी का शिकार कर रहा है, वो कल खुद किसी और का शिकार बन सकता है. जिंदगी और मौत के बीच जो जीत जाता है, वही जिन्दा रहता है. इंटरनेट पर इस वाइल्डलाइफ के कई दिलचस्प वीडियोज (Wildlife Video) मौजूद हैं. इन्हें देखने के बाद प्रकृति का खेल समझ आता है. समझ आ जाता है कि कैसे नेचर जिंदा रहने के लिए हर पल खतरों का सामना करवाती है. हाल के दिनों में भी एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपको हैरानी के साथ हंसी आएगी.
कहते हैं ना कोई भी लड़ाई ताकत से नहीं बल्कि हिम्मत से लड़ी जाती है और तभी उसे जीता जा सकता है. इसके कई उदाहरण हमें आए दिन देखने को मिलते हैं. हाल के दिनों में भी एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक छोटे से पिल्ले ने एक भालू पर हमला कर दिया. उसके बाद भालू की हालत ऐसी हुई कि उसे अपनी जान बचाने के लिए लेने के देने पड़ गए.
वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी स्थान पर एक पेड़ के नीचे एक भालू आराम से बैठा हुआ है, तभी उसकी नजर एक पिल्ले पर पड़ जाती है वह उसको देखते ही उस पर हमला कर देता है. जैसे ही पिल्ला भालू के पास पहुंचता है भालू डर जाता है और पेड़ पर चढ़ने की कोशिश करने लगता है. लेकिन वह पेड़ पर चढ़ नहीं पाता. जैसे ही पिल्ला उसके पास पहुंचने की कोशिश करता है भालू डर से कांपने लगता है. लेकिन कुछ देर बाद भालू हिम्मत कर पिल्ले की ओर आता है.
उसके बाद भी पिल्ला टस से मस नहीं होता. उसके बाद तो भालू की हालत और खराब हो जाती है और फिर वह वहां से भागने में ही अपनी भलाई समझता है. लेकिन जैसे ही भालू वहां से भागने की कोशिश करता है पिल्ले उसके पीछे तेजी से दौड़ता है. इस हैरान कर देने वाले वीडियो को ब्रिटिश अखबार द सन ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 2 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.