
मेटियोर मिसाइल 200 किलोमीटर तक की एंगेजमेंट रेंज, रैमजेट इंजन के साथ लैस है, जो दुश्मनों के विमानों के खिलाफ ‘नो-एस्केप जोन’ बनाती है। इसके अलावा ये दो-तरफा डेटा-लिंक जैसी खूबियों के कारण दुनिया के सबसे खतरनाक BVR AAMs में गिनी जाती है।
भारत और पाकिस्तान के बीच मई महीने में हुए संघर्ष से सबक सीखते हुए अमेरिका ने अपने एफ-35 स्टील्थ फाइटर जेट में यूरोपीय मेटियोर मिसाइल लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। मेटियोर, यूरोप की सबसे एडवांस्ड एयर-टू-एयर मिसाइल है। मई संघर्ष के दौरान चीनी PL-15 मिसाइल, रूसी S-400 और ब्रह्मोस मिसाइलें सुर्खियों में रहीं। लेकिन अब पेंटागन ने चुपचाप F-35A स्टील्थ फाइटर्स पर मेटियोर मिसाइल को इंटीग्रेट करना शुरू कर दिया है।
रिपोर्ट के मुताबिक, F-35 ज्वाइंट प्रोग्राम ऑफिस (JPO) ने हाल ही में मेटियोर मिसाइल और F-35A के साथ कई जरूरी ग्राउंड-बेस्ड इंटीग्रेशन टेस्ट पूरे किए हैं। F-35 JPO ने एक बयान में इसकी पुष्टि भी की है। F-35A फाइटर जेट्स के साथ मेटियोर AAM को इंटीग्रेट करने की कोशिश MBDA और लॉकहीड मार्टिन के सहयोग से की जा रही है। यूरेशियन टाइम्स के मुताबिक, ग्राउंड-बेस्ड इंटीग्रेशन टेस्ट्स में ग्राउंड वाइब्रेशन टेस्टिंग और फिट चेक्स किए गये हैं। जिसमें 5th जेनरेशन फाइटर एयरक्राफ्ट एफ-35 और मिसाइल के बीच जरूरी हार्डवेयर रिस्पॉन्स को वैलिडेट किया गया, जो एयरबोर्न टेस्ट शुरू होने से पहले एक जरूरी कदम था।
Home / News / चीनी PL-15 मिसाइल को काउंटर करने की तैयारी, अमेरिका F-35 स्टील्थ जेट में लगा रहा Meteor मिसाइल, भारत-पाक युद्ध से सबक!
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website