Friday , March 14 2025 12:10 AM
Home / Off- Beat / सऊदी अरब में कार चालक ने मक्का की बड़ी मस्जिद के दरवाजे पर मारी टक्‍कर

सऊदी अरब में कार चालक ने मक्का की बड़ी मस्जिद के दरवाजे पर मारी टक्‍कर

सऊदी अरब में एक व्यक्ति ने शुक्रवार देर रात तेज गति से कार चलाते हुए मक्का की बड़ी मस्जिद के बाहरी द्वार पर टक्कर मार दी। देश की सरकारी समाचार एजेंसी ने यह जानकारी दी। सऊदी प्रेस एजेंसी ने बताया कि यह घटना शुक्रवार रात करीब साढ़े दस बजे की है। व्यक्ति ने अपनी कार से पहले तो अवरोधकों को टक्कर मारी, उसके बाद भी वह वाहन को चलाता रहा और फिर बड़ी मस्जिद के दक्षिण में स्थित द्वार पर उसने टक्कर मारी।
एजेंसी के मुताबिक अधिकारियों ने कार सवार व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उनके मुताबिक उसकी स्थिति ‘असामान्य’ प्रतीत हो रही है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें सुरक्षा बल क्षतिग्रस्त कार को घटनास्थल से हटाते देखे जा सकते हैं। कोरोना वायरस महामारी के कारण बंद पड़ी मस्जिद हाल में खोली गई थी।
बड़ी मस्जिद के अंदर ही काबा है जहां पर मुस्लिम नमाजी पांचों वक्‍त की नमाज अदा करते हैं। अभी मस्जिद के अंदर कुछ ही लोगों को आने की अनुमति है। सरकारी कुरान टीवी ने दिखाया कि कार के टक्‍कर मारे जाने के दौरान मस्दिज के अंदर नमाज जारी थी और टक्‍कर के बाद भी नमाज जारी रही। इस साल कोरोना वायरस की वजह से सऊदी सरकार ने बहुत कम लोगों को हज की अनुमति दी थी।