Friday , March 24 2023 12:46 AM
Home / News / चार साल में बूढ़ा दिखने वाले बच्चे का फिर लौटेगा बचपन

चार साल में बूढ़ा दिखने वाले बच्चे का फिर लौटेगा बचपन

9
ढाका: बांग्लादेश में चार वर्षीय एक बच्चा एक अजीबो गरीब बीमारी से पीड़ित है, जिसकी वजह से वह बचपन में ही एक बूढे व्यक्ति की तरह दिखाई देता है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ढाका के एक शीर्ष अस्पताल के चिकित्सक एक गरीब कृषक परिवार से आने वाले बायेजीद सिकदर की स्थिति देखने के बाद उसके रोग की पहचान करने और उसका उपचार नि:शुल्क करने के लिए राजी हो गए हैं।

बायेजीद इस रहस्यमयी बीमारी के अलावा दिल की बीमारी, देखने और सुनने संबंधित परेशानी का भी सामना कर रहे हैं। उसके पिता, लाब्लू सिकदर ने बताया कि कई चिकित्सक उसकी बीमारी को समझ पाने में असफल रहे हैं। सिकदर ने इस हफ्ते ढाका मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में कहा, ‘‘हमने स्थानीय अस्पतालों में उसका उपचार कराने के लिए अपनी जमीन बेच दी। हम उसे धार्मिक और हर्बल चिकित्सकों के पास लेकर गए। लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ। यह अस्पताल हमारी आखिरी उम्मीद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम उम्मीद करते हैं यहां के चिकित्सक उसे एक सामान्य बच्चे जैसा बना देंगे।’’

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This