Sunday , December 21 2025 10:34 PM
Home / News / India / UN में सुषमा ने साधा पाक पर निशाना तो तिलमिलाया चीन, बताया अहंकार..

UN में सुषमा ने साधा पाक पर निशाना तो तिलमिलाया चीन, बताया अहंकार..


बीजिंग। संयुक्त राष्ट्र महासभा में भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ तीखे हमले से चीनी मीडिया को परेशानी हो रही है। चीनी मीडिया ने सुषमा स्वराज के भाषण को पक्षपाती और अहंकार बताया है। चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में आरोप लगाए हैं कि भारत हाल के सालों में हुए सरल आर्थिक विकास और विदेशी संबंधों के कारण पाकिस्तान को नीचा दिखा रहा है। हांलांकि ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तान में आतंकवाद होने की बात मानी। ग्लोबल टाइम्स के संपादकीय में लिखा कि पाकिस्तान में आतंकवाद है, लेकिन आतंकवाद का समर्थन करना क्या देश की राष्ट्रीय नीति है। साथ ही अखबार ने लिखा कि आतंकवाद कास निर्यात करके पाकिस्तान को क्या फायदा मिल सकता है।

ज्ञातव्य है कि सुषमा स्वराज ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान को आतंकवाद के मुद्दे पर आडे हाथों लेते हुए कहा था कि जहां भारत ने आईआईटी और आईआईएम बनाए वहीं पाकिस्तान ने लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन को तैयार किया है। इस पर ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिखा है कि हाल के समय में अर्थव्यवस्था के सरल विकास और विदेशी संबंधों के कारण अभिमानी भारत पाकिस्तान को नीचा दिखा रहा है और चीन के साथ भी अहंकार दिखा रहा है।
साथ ही अखबार ने लिखा है कि भारत को लगता है कि पाकिस्तान अपने पडोसियों से डर जाएगा और अमेरिका एवं यूरोप के प्रलोभन में आ जाएगा। चीनी मीडिया ने भारत को सलाह देते हुए लिखा है कि भारत को मतभेद बढाने की जगह चीन से मित्रता करनी चाहिए और पाकिस्तान का सम्मान करना चाहिए।

साथ ही ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में मसूद अजहर का मुद्दा उठाते हुए लिखा कि सुषमा भारतीय मीडिया पर विश्वास करते हुए जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर को ब्लैकलिस्ट करने के अंतरराष्ट्रीय प्रयास को लेकर चीन पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला कर रही थीं।