
डेनमार्क में सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने पर पहले ही रोक है। अब इसे स्कूलों और यूनिवर्सिटी में भी लागू करने की तैयारी है। इंटीग्रेशन मंत्री ने कहा कि चेहरे को ढकने वाले कपड़ों की डेनमार्क के क्लासरूम में कोई जगह नहीं है।
यूरोपीय देश डेनमार्क अब स्कूलों और यूनिवर्सिटी में बुर्का, नकाब और चेहरा ढकने वाले कपड़े पर प्रतिबंध लगाने लगाने जा रहा है। डेनमार्क में सार्वजनिक स्थानों पर चेहरा ढकने पर पहले ही रोक है और अब इसे स्कूलों और यूनिवर्सिटी में भी लागू करने की तैयारी है। देश के इमिग्रेशन और इंटीग्रेशन मंत्री रासमस स्टॉकलुंड ने एक बयान में कहा, ‘बुर्का, नकाब या ऐसे कपड़े जो लोगों के चेहरे छिपाते हैं, उनकी डेनमार्क के क्लासरूम में कोई जगह नहीं है।’ समाचार एजेंसी AFP ने स्टॉकलुंड के हवाले से कहा कि सार्वजनिक जगहों पर पहले से ही चेहरे को ढकने पर प्रतिबंध है और यह निश्चित रूप से शैक्षणिक संस्थानों पर भी लागू होना चाहिए।
डेनमार्क प्रशासन ने अगस्त 2018 में सार्वजनिक जगहों पर पूरे चेहरे को ढकने वाले कपड़े पर पूरी तरह रोक लगा दी थी, जिसमें बुर्का और नकाब जैसे इस्लामिक परिधान भी शामिल थे। इस नियम का उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाया जाता था। अब इसे आगे बढ़ाने की योजना है। रिपोर्ट के अनुसार पूरे चेहरे को ढकने वाले नकाब को बढ़ाने वाला बिल फरवरी 2026 में डेनमार्क की संसद में पेश किया जाएगा।
डेनमार्क की पीएम का नकाब पर कड़ा रुख – डेनमार्क की प्रधानमंत्री मेटे फ्रेडरिक्सन ने जून में कहा था कि वह चेहरे को ढकने पर लगे प्रतिबंध को शैक्षणिक संस्थानों तक बढ़ाना चाहती हैं। इसके साथ ही शैक्षणिक जगहों से प्रार्थना कक्ष को भी हटाने की बात कही। फ्रेडरिक्सन ने कहा कि देश में पूरे चेहरे को ढकने वाले नकाब पर सीमित प्रतिबंध लगाना उनकी सरकार की गलती थी।
Home / News / ईसाई बहुल देश में अब स्कूलों, यूनिवर्सिटी में लगेगा चेहरा ढकने पर बैन, ‘बुर्का और नकाब की क्लासरूम में कोई जगह नहीं’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website