
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुद को अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने का फैसला रोकने की खबर का खंडन किया है। अमिताभ ने कहा कि उनके सामने अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनाने का कभी औपचारिक प्रस्ताव आया ही नहीं।
ऐसे में सरकार की ओर से इस फैसले को रोकने की खबर का कोई तुक ही नहीं है। अमिताभ ने कहा कि मीडिया अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनने से जुड़ा सवाल पूछता रहा है। सरकार ने ब्रांड अंबेसडर बनने को लेकर मुझसे कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया।
चूंकि पिछले ब्रांड अंबेसडर अतुल्य भारत अभियान से हट गए थे इसलिए ऐसे सवाल उठ रहे थे। । गौरतलब है कि सरकार ने पनामा पेपर्स में अमिताभ बच्चन का नाम आने के बाद उन्हें अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनाने का फैसला रोक दिया था।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website