Thursday , December 12 2024 11:38 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अतुल्य भारत के ब्रांड अंबेसडर के लिए नहीं मिला कोई प्रपोजलः अमिताभ

अतुल्य भारत के ब्रांड अंबेसडर के लिए नहीं मिला कोई प्रपोजलः अमिताभ

amitabh-bacchan_1458801520

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने खुद को अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनाए जाने का फैसला रोकने की खबर का खंडन किया है। अमिताभ ने कहा कि उनके सामने अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनाने का कभी औपचारिक प्रस्ताव आया ही नहीं।

ऐसे में सरकार की ओर से इस फैसले को रोकने की खबर का कोई तुक ही नहीं है। अमिताभ ने कहा कि मीडिया अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनने से जुड़ा सवाल पूछता रहा है। सरकार ने ब्रांड अंबेसडर बनने को लेकर मुझसे कोई औपचारिक संपर्क नहीं किया।

चूंकि पिछले ब्रांड अंबेसडर अतुल्य भारत अभियान से हट गए थे इसलिए ऐसे सवाल उठ रहे थे। । गौरतलब है कि सरकार ने पनामा पेपर्स में अमिताभ बच्चन का नाम आने के बाद उन्हें अतुल्य भारत का ब्रांड अंबेसडर बनाने का फैसला रोक दिया था।