नई दिल्ली: दिल्ली में भारत-न्यूजीलैंड के बीच हुए वनडे मैच के दौरान उस समय सारे दर्शक हैरान रह गए जब एक लड़की मैदान के बीच सोती हुई कैमरे में कैद हो गई।
मैच के दौरान सो रही थी लड़की
जानकारी मुताबिक मैच की पहली पारी में कीवी कैप्टन केन विसियमसन क्रीज पर थे और वह न्यूजीलैंड की ओर से बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए शानदार पारी खेल रहे थे। तभी स्टेडियम में लगे कैमरे की नजर एक लड़की पर पड़ी जो क्रिकेट के इस रोमांच से बेपरवाह होकर अपनी फ्रेंड के कंधे पर सिर रखकर सो रही थी।
इम्बैरेस होकर लड़की ने छिपा लिया कैमरा
कैमरे पर आते ही फ्रेंड ने उसे जगाया और बताया कि उसे पूरा स्टेडियम और टीवी दर्शक देख रहे हैं। जब लड़की की आंख खुली तो इम्बैरेस होकर उसने चेहरा छुपा लिया। कैमरे में इस सोती हुई फैन की फोटो आने के बाद से ही यह तस्वीर को इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है।