Friday , October 11 2024 2:59 PM
Home / News / India / IND vs ENG: भारत ने अपने देश में चार साल बाद इंग्लैंड को हराया, दूसरा टेस्ट 246 रन से जीता

IND vs ENG: भारत ने अपने देश में चार साल बाद इंग्लैंड को हराया, दूसरा टेस्ट 246 रन से जीता

14
विशाखापट्टनम. भारत के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें और आखिरी दिन 405 रन के टारगेट का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 10 विकेट खोकर 158 रन बना लिए हैं।  जफर अंसारी आउट होने वाले आठवें प्लेयर रहे। इससे पहले चौथे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए थे। पांचवें दिन कैसे गिरे इंग्लैंड के विकेट…
– पांचवें दिन भारत को पहली सफलता आर. अश्विन ने दिलाई। उन्होंने बेन डकेट (0) को साहा के हाथों कैच करा इंग्लैंड को तीसरा झटका दिया।
– इसके बाद चौथा विकेट रवींद्र जडेजा को मिला। उन्होंने मोईन अली (2) को विराट कोहली के हाथों कैच करा दिया। इस वक्त इंग्लैंड का स्कोर 73.6 ओवर में 101/4 रन था।
– 85.4 ओवर में जयंत यादव ने बेन स्टोक्स (6) को बोल्ड कर मेहमान टीम को पांचवां झटका दिया।
– अगले ओवर की आखिरी बॉल पर शमी ने जो रूट (25) को lbw कर छठा विकेट गिरा दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 115/6 रन था।
– 90.4 ओवर में शमी ने एक और विकेट लेकर इंग्लैंड को सातवां झटका दिया। उन्होंने आदिल राशिद (4) को विकेट के पीछे साहा के हाथों कैच करा दिया।
– लंच के थोड़ी बाद मैच शुरू होते ही इंग्लैंड को
विराट ने छोड़ा रूट का कैच
– 62.5 ओवर में 9 रन बनाकर खेल रहे जो रूट को एक जीवनदान मिला।
– अश्विन की बॉल पर लेग स्लिप में खड़े विराट कोहली ने जो रूट का कैच छोड़ दिया।
– इसके बाद 66.1 ओवर में रूट एक बार फिर तब और बच गए जब अश्विन की बॉल पर अंपायर ने उन्हें आउट दे दिया।
– इसके बाद रूट ने रिव्यू के लिए अपील की, जिसमें थर्ड अंपायर ने फैसला उनके पक्ष में दिया। बाद में रूट 25 रन बनाकर आउट हुए।
मैच समरीः
भारत- 455/10 रन और 204/10 रन
इंग्लैंड- 205 रन (पहली इनिंग)
कैसा रहा था चौथे दिन का खेल
– चौथे दिन इंग्लैंड के कप्तान कुक और हसीब ने डिफेंसिव गेम दिखाकर 50 ओवर तक विकेट बचाए रखा।
– इसके बाद अश्विन ने हमीद को और जडेजा ने कुक को अाउट किया।
– इससे पहले टीम इंडिया ने चौथे दिन 98/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और 204 रन पर ऑलआउट हो गई।
– टीम ने चौथे दिन कुल 106 रन जोड़ेते हुए इंग्लैंड को 405 रन का टारगेट दिया।
– विराट ने फर्स्ट इनिंग में सेन्चुरी लगाई पर दूसरी इनिंग में केवल हाफ सेन्चुरी ही लगा पाए।