ग्रास आइलेट: भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन मंगलवार को टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए सुबह के सत्र में लोकेश राहुल (50) के अर्धशतक के बावजूद लंच तक 87 रन पर तीन झटके लग गए। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस गंवाया और भारत की शुरुआत भी खराब रही। ओपनर शिखर धवन तीसरे ही ओवर में मात्र एक रन बनाकर शैनन गेब्रियल की गेंद पर विकेटकीपर शेन डॉरिच को कैच थमा बैठे।
भारत का पहला विकेट नौ रन पर गिरा और 19 रन के स्कोर पर उस समय बड़ा झटका लगा जब कप्तान विराट कोहली को पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज अल्जारी जोसफ ने डैरेन ब्रावो के हाथों पहली स्लिप में कैच करा दिया। 19 वर्षीय जोसफ ने अपनी गेंद के अतिरिक्त उछाल से भारतीय कप्तान को चौंकाया और 141 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की यह गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए ब्रावो के हाथों में समा गई। जोसफ अपने पहले अंतरराष्ट्रीय विकेट और वह भी विराट जैसे जबर्दस्त बल्लेबाज के विकेट से खुशी से झूूम उठे। विराट तीन रन ही बना पाए।