मास्को: रूस ने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए एम.आई.-35 हैलीकाप्टर देने से इंकार कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में सेना पर आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को अलग-थलग करने की मुहिम शुरू कर दी है। भारत के कहने पर ही रूस ने पाक को हैलीकॉप्टर देने से इंकार किया है। सूत्रों के अनुसार रूस ने पी.ओ.के. में पाकिस्तानी सेना के साथ संयुक्त युद्धाभ्यास को भी रद्द करने का फैसला किया है। गौरतलब है कि यह पाकिस्तान के साथ रूस का पहला संयुक्त युद्धाभ्यास था।