
ट्रंप ने दावा किया कि दोनों पड़ोसी मई में हुए सैन्य टकराव के दौरान न्यूक्लियर वॉर में जाने वाले थे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उनके एक कदम ने दोनों को परमाणु युद्ध में जाने से रोक दिया।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध रोकने का दावा किया है। ट्रंप ने दावा किया कि दोनों पड़ोसी मई में हुए सैन्य टकराव के दौरान न्यूक्लियर वॉर में जाने वाले थे, जिसे उन्होंने भारी टैरिफ की धमकी देकर रोक दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने दावा किया कि उन्होंने 350% प्रतिशत टैरिफ लगाने की धमकी दी थी। डोनाल्ड ट्रंप इसके पहले भी दर्जनों बार भारत और पाकिस्तान के बीच मई में युद्ध रुकवाने का क्रेडिट खुद को चुके हैं, लेकिन यह पहली बार है जब उन्होंने 350% टैरिफ लगाने की धमकी का दावा किया है।
एक कार्यक्रम में बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने मई में भारत और पाकिस्तान के बीच 88 घंटे के युद्ध के दौरान नई दिल्ली और इस्लामाबाद को आर्थिक नुकसान के बारे में चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा, ‘भारत और पाकिस्तान, वे परमाणु हथियार लेकर बाहर निकलने वाले थे। मैंने कहा, ठीक है, आप कर सकते हैं, लेकिन मैं हर देश पर 350 प्रतिशत टैरिफ लगा रहा हूं। अब अमेरिका के साथ कोई व्यापार नहीं होगा।’
परमाणु युद्ध रोकने का दावा – ट्रंप ने दावा किया कि दोनों तरफ से उनसे ऐसा न करने की अपील की गई।’ ट्रंप ने आगे बोलते हुए कहा, ‘वे बोले, नहीं, नहीं आप ऐसा नहीं कर सकते। मैंने कहा, मैं यह करने जा रहा हूं। मेरे पास वापस आओ और मैं इसे हटा दूंगा, लेकिन मैं नहीं होने दूंगा कि आप लोग एक-दूसरे पर परमाणु हथियार चलाओ, लाखों लोगों को मारे और लॉस एंजेल्स पर न्यूक्लियर धूल उड़े। मैं ऐसा नहीं करने जा रहा।’
Home / News / भारत-पाकिस्तान परमाणु हथियार लेकर तैयार थे… ट्रंप ने ऑपरेशन सिंदूर पर किया नया दावा, बताया कैसे रोका युद्ध
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website