Friday , October 4 2024 1:38 PM
Home / Sports / ओलंपिक में लगा फिर भारत को झटका, हॉकी में मिली जर्मनी से हार

ओलंपिक में लगा फिर भारत को झटका, हॉकी में मिली जर्मनी से हार

13
रियो डि जनेरियो। रियो ओलंपिक में भारत के लिए चारों तरफ से निराशा ही हाथ लग रही है। भारत के बड़े बड़े खिलाड़ी हार चुके हैं और हार का सिलसिला जारी है।

अब खबर आ रही है कि हॉकी में भी टीम इंडिया को जर्मनी से 2-1 से हार का सामना करना पड़ा है। भारतीय टीम ने शानदार खेल दिखाया पर आखिरकार हमेशा की वही गलती टीम पर भारी पड़ी। भारत हमेशा खेल के अन्तिम समय में हारता है।

– हॉकी में भारत की मेन्स टीम जर्मनी से 2-1 से मुकाबला हार गई।
– हाफ टाइम तक दोनों टीमें 1-1 के स्कोर से बराबरी पर थीं। मैच का फैसला आखिरी 3 सेकंड में हुआ।
– जर्मनी की ओर से पहला गोल 18वें मिनट में वेलेन निकलास ने किया।
– भारत का पहला गोल 23वें मिनट में रुपिंदर पाल सिंह ने किया।
– क्रिस्टोफर ने मैच खत्म होने से 3 सेकंड पहले जर्मनी के लिए दूसरा गोल करके मैच का फैसला कर दिया।