हरारे. इंडिया और जिम्बाब्वे के बीच टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने भारत को जीत के लिए 100 रन का टारगेट दिया है। बरिंदर सरन और जसप्रीत बुमराह की शानदार बॉलिंग के सामने जिम्बाब्वे के बैट्समैन कुछ खास नहीं कर सके। कैसे गिरे जिम्बाब्वे के विकेट…
– चीभाभा (10) आउट होने वाले जिम्बाब्वे के पहले बैट्समैन रहे। वे बरिंदर सरन की बॉल पर रायुडू को कैच दे बैठे।
– जिम्बाब्वे की इनिंग के पांचवें ओवर में बरिंदर सरन ने तीन विकेट झटके। सरन के इस ओवर की दूसरी बॉल पर मासकाद्जा (10) बोल्ड हो गए।
– इसके बाद बैटिंग करने आए सिकंदर रजा (1) इसी ओवर की पांचवीं बॉल पर लोकेश राहुल को कैच दे बैठे।
– सरन ने अपने इस ओवर की आखिरी बॉल पर नए बैट्समैन मुतुंबोद्जी को lbw कर दिया। वे अपना खाता भी नहीं खोल पाए।
– इसके बाद अगले विकेट के लिए भारतीय बॉलर्स को कुछ इंतजार करना पड़ा।
– अगला विकेट 12वें ओवर की पहली बॉल पर गिरा। जब वालर 14 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे।
– काफी अच्छी बैटिंग कर रहे पीटर मूर 31 रन बनाकर बुमराह की बॉल पर अक्षर पटेल को कैच दे बैठे। अपनी इनिंग में उन्होंने 2 चौके और 1 जोरदार छक्का भी लगाया।
– सातवां विकेट 17th ओवर में गिरा। जब चिगुम्बुरा (8 रन) को जसप्रीत बुमराह ने बोल्ड कर दिया।
– इसी ओवर की चौथी बॉल पर बुमराह ने मोद्जिवा (1) को भी बोल्ड कर जिम्बाब्वे को आठवां झटका दिया।
– जिम्बाब्वे को नौवां झटका आखिरी ओवर में लगा। जब कप्तान क्रेमर
किसने जीता टॉस
– इससे पहले जिम्बाब्बे ने टॉस जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया।
– भारतीय टीम टी-20 सीरीज का पहला मैच हारकर 0-1 से पीछे हो गई है।
– अगर ये मैच धोनी ब्रिगेड हार जाती है तो सीरीज गंवा देगी, और अगर ऐसा होता है तो भारतीय टीम पहली बार जिम्बाब्वे से टी-20 सीरीज हारेगी।
प्लेइंग इलेवनः
जिम्बाब्वे– चामु चीभाभा, हेमिल्टन मासकाद्जा, सिकंदर रजा, मेल्कॉम वालर, एल्टन चिगुम्बुरा, पीटर मूर, तिनोतेंडा मुतुंबोद्जी, ग्रीम क्रेमर, नेविले मेड्जिवा, तौराई मुजाराबानी, डॉनाल्ड तिरिपानो।
इंडिया– लोकेश राहुल, मनदीप सिंह, अंबाती रायुडू, मनीष पांडेय, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, अक्षर पटेल, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, बरिंदर सरन, युजवेंद्र चहल।