Friday , December 13 2024 7:58 PM
Home / News / India / भारत में बने ट्रेनर एयरक्राफ्ट का प्रयोग सफल , मेक इन इंडिया की कामयाबी

भारत में बने ट्रेनर एयरक्राफ्ट का प्रयोग सफल , मेक इन इंडिया की कामयाबी

htt40_story_647_061716010928रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मौजूदगी में एयरक्राफ्ट का ट्रायल कामयाब रहा।
बेंगलुरु.देश में बने पहले बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट (HTT-40) का शुक्रवार को ट्रायल हुआ। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर की मौजूदगी में एयरक्राफ्ट का ट्रायल कामयाब रहा। इसे हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने बनाया है। फिलहाल इंडियन एयरफोर्स में विदेशी प्लाट्स एयरक्राफ्ट ट्रेनिंग के लिए यूज किया जाता है। इसे तीनों सेनाओं के कैडेट्स को ट्रेंड करने में यूज किया जाएगा। कॉकपिट में बैठ कर पर्रिकर, कहा-

मेक इन इंडिया की यह कामयाबी है…
– एयरक्राफ्ट के ट्रायल से पहले पर्रिकर ने कॉकपिट में बैठकर इसकी जानकारी ली।
– रक्षा मंत्री ने ट्वीट कर इस एयरक्राफ्ट को मेक इन इंडिया की कामयाबी बताया है।
– HTT-40 का पहला प्रोटोटाइप इसी साल जनवरी में सामने आया था।

2016_02_02_06_24_22_HTT-40-12018 तक इसको ऑफिशियली ऑपरेशन क्लीयरेंस मिल जाएगी।
– टू सीटर ट्रेनर एयरक्राफ्ट एयरफोर्स के पायलट्स को ट्रेनिंग देने के काम आएगा।
– देश को इस तरह के 200 प्लेन की जरूरत है।
एयरफोर्स देगी 70 प्लेन के ऑर्डर
– इससे पहले 31 मई को भी एचटीटी-40 की टेस्टिंग की गई थी।
– सूत्रों के मुताबिक, एयरफोर्स अपने लिए 70 टर्बो ट्रेनर्स एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दे सकती है।
– हिंदुस्तान टर्बो ट्रेनर-40 करीब 30 मिनट तक उड़ान भरने की केपिसिटी रखता है।
– बता दें कि इसके पहले HAL लाइट कॉम्बेट एयरक्राफ्ट तेजस भी बना चुकी है।