Tuesday , September 10 2024 7:11 PM
Home / News / भारत एकमात्र एेसा देश जहां के लोग मानते हैं अमेरिका को शक्तिशाली

भारत एकमात्र एेसा देश जहां के लोग मानते हैं अमेरिका को शक्तिशाली

obama1
वाशिंगटन: भारत एकमात्र एेसा देश है जहां अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि अमेरिका एक दशक के मुकाबले वर्तमान में अधिक ताकतवर है।
यह बात एक नये बहुदेशीय सर्वेक्षण में सामने आयी है जिसमें यह भी बात सामने आयी कि यदि डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति बने तो उनकी विदेश नीति प्रबंधन की क्षमता ‘‘दृढ़ता से नकारात्मक’’ है। यह सर्वेक्षण आज प्यू रिसर्च सेंटर की आेर से जारी किया गया।