नई दिल्ली. भारत ने 84 साल के टेस्ट क्रिकेट के सफर में अब तक 499 टेस्ट खेला है। 22 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट में खेलने के साथ ही वह 500 टेस्ट खेलने वाले देशों के एलीट क्लब में शामिल हो जाएगा। क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड के नाम 976 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड है। ऑस्ट्रेलिया 791 टेस्टों के साथ दूसरे और वेस्टइंडीज 517 टेस्टों के साथ तीसरे पोजिशन पर है। भारत ने 129 जीते हैं, 157 हारे हैं, एक टाई खेला है और 212 टेस्ट ड्रॉ रखे हैं। अपनी कप्तानी में लगातार तीन सीरीज जीत चुके विराट कोहली के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में कई दिग्गज कप्तानों को एक साथ पीछे छोड़ने का मौका रहेगा।
कैसे विराट कई दिग्गजों को छोड़ सकते हैं पीछे…
– विराट ने अपनी पिछली तीन सीरीज में लगातार कामयाबी हासिल की है।
– श्रीलंका में देश को 22 साल के बाद गत 2-1 से जीत दिलाई, फिर साउथ अफ्रीका को 3-0 से मात दी।
– हाल में वेस्टइंडीज में जाकर चार टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीत ली।
– विराट के पास मौजूदा सीरीज में सीरीज जीत का चौका लगाने का भी पूरा मौका रहेगा।
– अब तक 14 टेस्टों में भारत की कप्तानी संभाल चुके विराट ने सात मैच जीते हैं, दो हारे हैं और पांच ड्रॉ खेले हैं।
– इस सीरीज के तीन टेस्टों में कप्तानी करने के साथ ही विराट विजय हजारे (14 टेस्ट), लाला अमरनाथ (15 टेस्ट) और अजीत वाडेकर (16 टेस्ट) को पीछे छोड़कर सर्वाधिक टेस्टों में कप्तानी करने के मामले में 10वें नंबर पर पहुंच जाएंगे।
न्यूजीलैंड के कप्तान ने कहा- विराट बड़ी चुनौती
– भारत दौरे पर आई न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन का भी मानना है कि टेस्ट सीरीज चैलेंजिंग होगी।
– भारत और न्यूजीलैंड के बीच 22 सितंबर से तीन टेस्टों की सीरीज खेली जानी है।
– कानपुर के ग्रीन पार्क में पहल टेस्ट मैच होगा।
– विलियम्सन ने कहा,’‘कीवी टीम के लिए मेहमान टीम में विराट बड़ी चुनौती रहेंगे। विराट एक बढ़िया खिलाड़ी हैं और वे तीनों ही फॉर्मेट में तेज हैं।”
– ”मैं उनका बहुत सम्मान करता हूं। मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है और उनसे मैंने काफी सीखा है।’’
न्यूजीलैंड से 1955 में टेस्ट की शुरुआत
– न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने 54 टेस्ट खेले हैं जिनमें से 18 जीते हैं, 10 हारे हैं और 26 ड्रॉ खेले हैं।
– भारत और न्यूजीलैंड के बीच 1955 में टेस्ट मैच खेलने की शुरुआत हुई थी। न्यूजीलैंड ने आखिरी बार 2012 में भारत का दौरा किया था और तब भारत ने दो टेस्टों की सीरीज 2-0 से जीती थीं।
– न्यूजीलैंड का भारत का यह 11वां दौरा है। भारत ने 2013-14 में न्यूजीलैंड का दौरा किया था और दो टेस्टों की सीरीज 0-1 से गंवाई थी।
– भारतीय टीम हाल में कुछ समय के लिए नंबर एक बनी थी। लेकिन पाकिस्तान के इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर करा लेने और भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रॉ हाे जाने से भारत की नंबर एक रैंकिंग छिन गई थी और पाकिस्तान टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक बन गया।
– न्यूजीलैंड ने भारत आने से पहले साउथ अफ्रीका का दौरा किया था जहां उसने दो टेस्टों की सीरीज 0-1 से गंवाई थी।