Wednesday , September 18 2024 4:36 AM
Home / Entertainment / भारत पर रंगभेद टिप्पणी करने पर पाकिस्तानी कलाकार विख्यात टी वी शो ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ से बर्खास्त

भारत पर रंगभेद टिप्पणी करने पर पाकिस्तानी कलाकार विख्यात टी वी शो ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ से बर्खास्त

 

marc-1_1474816732लंदन. कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीयों के खिलाफ नस्ली ट्वीट्स करना एक पाकिस्तानी एक्टर को महंगा पड़ गया। 45 साल के मार्क अनवर को ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी ने अपने शो ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ से बाहर कर दिया। चैनल की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है।

भारतीयों के बारे में मार्क ने क्या लिखा…

– न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मार्क के नस्ली टवीट्स पर संडे मिरर ने रिपोर्ट पब्लिश की थी। जिसके बाद ITV नेटवर्क के बॉसेज ने ये फैसला किया।

– मार्क अनवर ने अपने एक ट्वीट में लिखा है- ‘भारतीय हमारे कश्मीरी भाई-बहनों को मार रहे हैं।’

– दूसरे ट्वीट में लिखा है- ‘पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन कर देना चाहिए, पाकिस्तानी लोगों को भी भारत छोड़ देना चाहिए।’
– तीसरे ट्वीट में मार्क ने कहा है- ‘पाकिस्तानी एक्टर्स भारत में काम क्यों कर रहे हैं? क्या उन्हें पैसे से बहुत प्यार है?’
– मार्क ने इन ट्वीट्स में कई जगह अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है।

कौन हैं मार्क अनवर?

– मार्क अनवर पाकिस्तानी मूल के एक्टर हैं। ये ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ में शरीफ नाजिर नाम के शख्स का रोल प्ले कर रहे थे।

– ये मशहूर हॉलीवुड मूवी ‘कैप्टन फिलिप्स’ और ‘द 51st स्टेट’ में भी काम कर चुके हैं।

– ब्रिटेन में ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ काफी पॉपुलर टीवी शो है। 1960 से शुरू हुए इस शो को 2010 में दुनिया का सबसे ज्यादा वक्त तक चलने वाला सोप ओपेरा माना गया था।

टीवी चैनल का क्या कहना है?
– संडे मिरर ने टीवी चैनल ITV का इस मसले पर ऑफिशियल स्टेटमेंट भी पब्लिश किया है।
– चैनल ने कहा है- ‘हमें यह जानकर गहरा धक्का लगा है कि मार्क अनवर ने नस्ली ट्वीट किए हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’
– ‘हमने मार्क से बात की और अब वह टीवी शो कोरोनेशन स्ट्रीट में वापस नहीं लौटेंगे।’

भारत पर रंगभेद टिप्पणी करने पर पाकिस्तानी कलाकार विख्यात टी वी शो कोरोनेशन स्ट्रीट से बर्खास्त

लंदन. कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीयों के खिलाफ नस्ली ट्वीट्स करना एक पाकिस्तानी एक्टर को महंगा पड़ गया। 45 साल के मार्क अनवर को ब्रिटेन के टीवी चैनल आईटीवी ने अपने शो ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ से बाहर कर दिया। चैनल की तरफ से एक स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी गई है। भारतीयों के बारे में मार्क ने क्या लिखा…

– न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मार्क के नस्ली टवीट्स पर संडे मिरर ने रिपोर्ट पब्लिश की थी। जिसके बाद ITV नेटवर्क के बॉसेज ने ये फैसला किया।

– मार्क अनवर ने अपने एक ट्वीट में लिखा है- ‘भारतीय हमारे कश्मीरी भाई-बहनों को मार रहे हैं।’

– दूसरे ट्वीट में लिखा है- ‘पाकिस्तान में भारतीय फिल्मों को बैन कर देना चाहिए, पाकिस्तानी लोगों को भी भारत छोड़ देना चाहिए।’
– तीसरे ट्वीट में मार्क ने कहा है- ‘पाकिस्तानी एक्टर्स भारत में काम क्यों कर रहे हैं? क्या उन्हें पैसे से बहुत प्यार है?’
– मार्क ने इन ट्वीट्स में कई जगह अपशब्दों का भी इस्तेमाल किया है।

कौन हैं मार्क अनवर?

– मार्क अनवर पाकिस्तानी मूल के एक्टर हैं। ये ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ में शरीफ नाजिर नाम के शख्स का रोल प्ले कर रहे थे।

– ये मशहूर हॉलीवुड मूवी ‘कैप्टन फिलिप्स’ और ‘द 51st स्टेट’ में भी काम कर चुके हैं।

– ब्रिटेन में ‘कोरोनेशन स्ट्रीट’ काफी पॉपुलर टीवी शो है। 1960 से शुरू हुए इस शो को 2010 में दुनिया का सबसे ज्यादा वक्त तक चलने वाला सोप ओपेरा माना गया था।

टीवी चैनल का क्या कहना है?
– संडे मिरर ने टीवी चैनल ITV का इस मसले पर ऑफिशियल स्टेटमेंट भी पब्लिश किया है।
– चैनल ने कहा है- ‘हमें यह जानकर गहरा धक्का लगा है कि मार्क अनवर ने नस्ली ट्वीट किए हैं, इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।’
– ‘हमने मार्क से बात की और अब वह टीवी शो कोरोनेशन स्ट्रीट में वापस नहीं लौटेंगे।’