नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर पाकिस्तान काे स्पष्ट किया है कि वह अब सिर्फ आतंकवाद पर ही बातचीत करेगा। इसके अलावा भारत काे कुछ और मंजूर नहीं है। एक अंग्रेजी समाचार पत्र की खबर के मुताबिक, भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर ने बुधवार रात को अपने पाकिस्तानी समकक्ष को पत्र लिखकर भारत के इस रुख से उसे अवगत कराया। यह चिट्ठी दोनों देशों के विदेश सचिवों की मुलाकात के बाद का जवाबी कदम माना जा रहा है।
एस. जयशंकर ने साफताैर पर कहा है कि आतंकवाद रीजनल सिक्योरिटी के लिए खतरा है। इसलिए अाप पहले सीमा पार आतंकवाद पर लगाम लगाइए। यह पत्र पाकिस्तानी फॉरेन सेक्रेटरी ऐजाज अहमद चौधरी को सौंपा गया। इस पत्र में पीओके को भी वार्ता में शामिल करने को कहा गया है।