Friday , March 29 2024 9:38 PM
Home / News / India / भारत काे फिर मिला अमरीका से धाेखा

भारत काे फिर मिला अमरीका से धाेखा

modiobama-ll
वॉशिंगटनः अमरीका ने एक बार फिर भारत काे धाेखा दिया है। दरअसल, अमरीकी संसद ने पाकिस्तान को 80 करोड़ डॉलर यानी 5300 करोड़ रुपए का फंड जारी करने के लिए नेशनल डिफेंस ऑथराइजेशन बिल के ड्राफ्ट को मंजूरी दे दी है। यह फंड पाकिस्तान को आतंकवाद से लड़ाई करने के नाम पर दिया गया है। इसमें से 30 करोड़ डॉलर अकेले हक्कानी नेटवर्क के खात्मे के लिए जारी किए गए हैं। इसकी पुष्टि पाकिस्तान के अखबार ‘द डॉन’ ने की है।

अमरीकी संसद का यह फैसला भारत को स्पेशल स्टेटस देने वाले बिल को पास न करने के ठीक एक दिन बाद आया है। अमरीका अभी तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान को ‘कोलेशन सपोर्ट फंड (CSF)’ के तहत आतंकवाद से लड़ने के लिए फंड देता था। अब नया मकैनिज्म इसकी जगह लेगा। साल 2013 से अभी तक CSF के तहत अमेरिका ने पाकिस्तान को 3.1 अरब डॉलर की सहायता दी है। लेकिन इस फंड की अवधि इस साल अक्टूबर में खत्म हो रही है। नए बिल में अफगानिस्तान को भी अलग कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *