Sunday , January 11 2026 11:17 AM
Home / News / भारत 50 साल तक हमले की जुर्रत नहीं करेगा… ऑपरेशन सिंदूर 2.0 पर बोला हाफिज सईद, खुलासा

भारत 50 साल तक हमले की जुर्रत नहीं करेगा… ऑपरेशन सिंदूर 2.0 पर बोला हाफिज सईद, खुलासा


जम्‍मू कश्‍मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठन लश्‍कर-ए-तैयबा के संस्‍थापक हाफिज सईद ने एक बार फिर से पाकिस्‍तान से भारत के खिलाफ जहर उगला है। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जारी रहने के ऐलान पर हाफिज सईद ने कहा कि भारत केवल खाली धमकी दे रहा है। भारत से डरने की जरूरत नहीं है। भारत अगले 50 साल तक हमले का अब साहस नहीं कर पाएगा। पहलगाम हमले के मास्‍टरमाइंड और आतंकी संगठन लश्‍कर-ए- तैयबा के डेप्‍युटी चीफ सैफुल्‍ला कसूरी का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। सैफुल्‍ला कसूरी ने इस वीडियो में भारत के खिलाफ जहर उगला और हाफ‍िज सईद के हवाले से यह दावा किया है।
सैफुल्‍ला कसूरी ने दावा किया कि वह एक डेढ़ महीने पर एक मजलिस में था जिसमें हाफ‍िज सईद भी मौजूद था। इस बैठक के दौरान एक पाकिस्‍तानी ने हाफिज सईद से सवाल किया कि भारत लगतार पाकिस्‍तान पर हमले की धमकी दे रहा है और इस खतरे को कैसे देखा जाना चाहिए। सैफुल्‍ला कसूरी ने बताया कि हाफिज सईद ने इसका जवाब दिया और कहा, ‘हमें भारत की खाली धमकी से डरने की जरूरत नहीं है। हिंदुस्‍तान को 6 महीने पहले अल्‍लाह ने ऐसा गहरा जख्‍म दिया है कि वह अगले 50 साल तक दोबारा हम पर हमला करने की जुर्रत नहीं करेगा।’