Sunday , September 8 2024 1:29 PM
Home / News / India / भारत ने कानपुर टेस्ट जीता, आश्विन ने झटके १० विकेट

भारत ने कानपुर टेस्ट जीता, आश्विन ने झटके १० विकेट

 

ashwin_1474861873कानपुर.न्यूजीलैंड के खिलाफ सोमवार को पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 197 रन से जीत दर्ज की। मैच के हीरो इंडियन स्पिनर्स रहे। अश्विन ने दूसरी इनिंग में 6 विकेट मिलाकर मैच में कुल 10 विकेट झटके। दूसरी इनिंग में न्यूजीलैंड की टीम 236 रन पर ऑलआउट हो गई। तीन मैचों की सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे हो गई।

5वें दिन कैसे गिरे न्यूजीलैंड के विकेट…

– कीवी टीम को आखिरी दिन पहला और दूसरी इनिंग में पांचवां झटका रॉन्ची की रूप में लगा। 80 रन पर खेल रहे इस सेट बैट्समैन को जडेजा ने अश्विन के हाथों कैच आउट करवाया।

– इसके बाद मोहम्मद शमी ने वेटलिंग (18) और क्रेग (1) को क्रमश: छठे और सातवें विकेट के रूप में आउट किया।

– अश्विन ने काफी देर से क्रीज पर टिके सैंटनर (71) को 8वें विकेट के रूप में रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट करवाया।

– इसके चार ओवर बाद अश्विन ने एक बार कीवी टीम को झटका दिया और ईश सोढ़ी (17) को पवेलियन लौटाया।

– कीवी टीम का ये 9वां विकेट था। इसके साथ ही अश्विन ने दूसरी इनिंग में अपने 5 विकेट भी पूरे कर लिए।

– ल्यूक रॉन्ची ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। अश्विन ने 6, शमी ने दो और जडेजा ने एक विकेट लिया।

– इससे पहले भारत ने अपनी दूसरी इनिंग 377/5 के स्कोर पर डिक्लेयर कर दी। पहली इनिंग में न्यूजीलैंड ने 262 और भारत ने 318 रन बनाए हैं।

चौथे दिन का खेल

– चौथे दिन की शुरुआत में टीम इंडिया को दूसरी इनिंग में पहला झटका मुरली विजय के रूप में लगा। वे 76 रन बनाकर आउट हुए।

– उनके बाद क्रीज पर आए विराट कोहली भी 18 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर लौटे।

– 6th विकेट के लिए रोहित शर्मा (68*) और जडेजा (50*) ने 100* रन की पार्टनरशिप की। दोनों ने हाफ सेन्चुरी लगाई।
– न्यूजीलैंड की ओर से ईश सोढ़ी और सैंटनर ने दो-दो विकेट लिए। 1 विकेट क्रेग को मिला।

दूसरी इनिंग में लड़खड़ाई कीवी टीम

– इसके बाद शुरू हुई न्यूजीलैंड की दूसरी इनिंग में पहला विकेट गुप्टिल के रूप में गिरा। उन्हें अश्विन ने आउट किया।

– इसी ओवर की आखिरी बॉल पर अश्विन ने लाथम को भी 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटा दिया।

– पहली इनिंग के टॉप स्कोर रहे कप्तान विलियम्सन भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और 25 रन के निजी स्कोर पर अश्विन का शिकार बने।

– चौथे विकेट के रूप में टेलर (17) रन आउट हुए।

3 रन पर खोए दो विकेट

– 400 से ज्यादा रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।

– दूसरी इनिंग के चौथे ही ओवर में टीम का पहला विकेट गिरा। तब न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 2 रन था।

– इसी ओवर की आखिरी बॉल पर अश्विन ने पहली इनिंग में हाफ सेन्चुरी लगाने वाले लाथम को भी आउट कर दिया।

संक्षिप्त स्कोरः

भारतः 318 रन और 377/5 रन पर इनिंग डिक्लेयर

न्यूजीलैंडः पहली इनिंग में 262 रन