
भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे तीन दिवसीय दौरे पर अमेरिका पहुंच चुके हैं। उनका अमेरिकी रक्षा मंत्रालय और सेना के कई वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुलाकात का कार्यक्रम है। जनरल पांडे इस दौरे पर भारतीय सेना के आधुनिकीकरण से जुड़े कई मुद्दों पर बात करेंगे। इनमें अमेरिकी रक्षा उद्योग के साथ हथियारों और उपकरणों के संयुक्त विकास और निर्माण भी शामिल है। भारत का मेन फोकस अमेरिका से स्ट्राइकर आर्मर्ड व्हीकल के ज्वाइंट प्रोडक्शन और लंबी दूरी तक सटीक हमला करने वाले तोपखाने के गोले के उत्पादन पर आपसी सहमति बनाना है।
अमेरिका के सेना प्रमुख से मिलेंगे जनरल पांडे – सेना ने एक बयान में कहा कि जनरल पांडे अमेरिका के सेना प्रमुख (सीएसए) जनरल रैंडी जॉर्ज और अन्य वरिष्ठ सैन्य नेताओं के साथ उच्च स्तरीय चर्चा में शामिल होंगे। इस यात्रा में जनरल पांडे अमेरिकी सेना सम्मान गार्ड समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा वह आर्लिंगटन नेशनल सेमेटरी में अज्ञात सैनिकों की कब्र पर श्रद्धांजलि देंगे। इसके अलावा पेंटागन का एक व्यापक दौरा भी शामिल है। सेना ने बयान में कहा, “ये बातचीत दोनों देशों के बीच वैश्विक शांति और सुरक्षा के प्रति सम्मान और आपसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।”
इन मुद्दों पर होगी वार्ता – बयान में कहा गया है कि इस दौरान कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान भी किया जाएगा, जिनमें भारतीय सेना में बदलाव, वैश्विक खतरे के प्रति धारणा, 2030/2040 तक सेना में परिवर्तन, मानव संसाधन की चुनौतियां, फ्यूचर फोर्स डेवलपमेंट और मॉर्डनाइजेशन जैसे मुद्दे शामिल हैं। इसके अलावा हथियारों के को-प्रोडक्शन और को-डेवलपमेंट जैसे मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने पिछले फरवरी में वाशिंगटन में अमेरिकी समकक्ष जेक सुलिवन के साथ अपनी बातचीत के दौरान रक्षा और अंतरिक्ष क्षेत्र में अधिक प्रौद्योगिकी हस्तांतरण पर जोर दिया था।
इन समझौतों पर सहमति संभव – जिन प्रमुख परियोजनाओं पर चर्चा होने की संभावना है, उनमें जेट इंजनों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी), लंबी दूरी की सटीक तोपखाने की सामग्रियां और स्ट्राइकर आर्मर्ड इंफ्रेंट्री व्हीकल शामिल हैं। जेट इंजन के सौदे की घोषणा पहले ही की जा चुकी है। ऐसे में सूत्रों का कहना है कि अगला बड़ा प्रोजेक्ट स्ट्राइकर आर्मर्ड इंफ्रेंट्री व्हीकल हो सकता है। पिछले साल नवंबर में 2+2 डायलॉग के दौरान विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि अमेरिका ने स्ट्राइकर व्हीकल के निर्माण की पेशकश की है।
Home / News / India / अमेरिका पहुंचे भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे, जानें क्यों खास माना जा रहा यह दौरा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website