Thursday , August 7 2025 2:24 PM
Home / News / India / लद्दाख में भारतीय सेना ने बढ़ाई निगरानी, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात, चीन के हर मूवमेंट पर पैनी नजर

लद्दाख में भारतीय सेना ने बढ़ाई निगरानी, चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात, चीन के हर मूवमेंट पर पैनी नजर


लद्दाख में चीन से तनाव के बीच भारतीय सेना ने निगरानी बढ़ा दी है. चप्पे-चप्पे पर भारतीय सैनिक तैनात हैं और चीन की हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रहे हैं. पैंगोंग झील से एक वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि LAC पर भारतीय सेना के जवान मैराथन निगरानी कर रहे हैं.
गलवान घाटी के पास तैनात भारतीय सेना के फॉर्मेशन ने हाल के महीनों में घोड़ों और खच्चरों पर LAC के पास के क्षेत्रों का सर्वेक्षण करने और जमी हुई पैंगोंग झील के ऊपर हाफ मैराथन जैसी चरम गतिविधियां की हैं.