Tuesday , September 10 2024 7:29 PM
Home / Sports / भारतीय मूल के रसोइये के जायके से रूबरू होंगे दक्षिण अफ्रीकी एथलीट

भारतीय मूल के रसोइये के जायके से रूबरू होंगे दक्षिण अफ्रीकी एथलीट

rio3
जोहानिसबर्ग: दक्षिण अफ्रीका की आेलंपिक टीम के साथ एक भारतीय मूल का रसोइया भी होगा जो ब्राजील के रियो द जिनेरियो में अपने जायकेदार खाने उनके लिए उपलब्ध करायेगा। दक्षिण अफ्रीका की आेलंपिक टीम डायन वेंगाटास के लजीज खानों का लुत्फ उठायेंगे। वेंगाटास दक्षिण अफ्रीका की राष्ट्रीय पाक टीम का हिस्सा हैं जो एक रसोइये के लिए सम्मान की बात मानी जाती है।

उत्साहित वेंगाटास ने कहा,‘‘किसी भी देश में राष्ट्रीय पाक टीम का हिस्सा होना एक रसोइये के लिये बड़ी उपलब्धि है इसलिये दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये काफी मायने रखता है क्योंकि मैं कड़ा देशभक्त रहा हूं। मैंने अपने पूरे कैरियर में इसी के लिए काम किया है।’’दक्षिण अफ्रीका का कुल 137 एथलीटों का दल रियो आेलंपिक में भाग ले रहा है।