Thursday , January 15 2026 10:35 AM
Home / News / अमरीका में भारतीय पिता-पुत्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत

अमरीका में भारतीय पिता-पुत्र की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत


न्यूयार्क: अमरीका के मिशिगन शहर में एक अपार्टमैंट परिसर के स्वीमिंग पूल में गत दिवस भारत के नागराजू सुरेपल्ली (31) और उसके बेटे अनंत सुरेपल्ली (3) की डूबने से मौत हो गई।

सुरेपल्ली आंध्र प्रदेश के गुंटुर शहर के रहने वाले
नोवी पुलिस प्रमुख डेविड मोलोय के मुताबिक सुरेपल्ली आंध्र प्रदेश के गुंटुर शहर के रहने वाले हैं। वह एक साफ्टवेयर इंजीनियर हैं और 3 साल पहले अमरीका आए थे। उनके परिवार में उनकी 29 साल की पत्नी बिंदू है।