
बलिन: भारतीय मूल के लियो वराडकर आयरलैंड के प्रधामंत्री बन गए हैं। 38 वर्षीय वराडकर का जन्म डबलिन में हुआ था, उनके पिता का जन्म मुंबई में हुआ था, उनकी मां आयरिश मूल की हैं। डबलिन आयरलैंड के पहले समलैंगिक प्रधानमंत्री होंगे। इससे पहले वह आयरलैंड के कल्याम मंत्री थे। लियो वराडकर दुनिया के सबसे छोटी उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले पहले व्यक्ति है।
वराडकर को प्रधानमंत्री पद की दौड़ में कई वरिष्ठ सदस्यों ने शुरू से ही अपना सर्मथन दिया था। प्रधानमंत्री एंडा केनी के इस्तीफे की घोषणा के बाद वराडकर ने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी।
आपको बता देें कि लियो ने 36वें बर्थडे पर मंत्री बनने के बाद गे होने की बात कुबूली थी। 38 साल के वराडकर अशोक वराडकर के सबसे छोटे बेटे हैं। अशोक 1960 के दशक में इंग्लैंड के नेशनल हेल्थ सर्विस में काम करते थे। यहीं पर उनकी मुलाकात एक नर्स से हुई और दोनों ने बाद में शादी कर ली थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website