
नई दिल्ली: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 22 सितंबर को खेला जा रहा है, लेकिन भारतीय टीम मैदान में उतरते ही इतिहास रच देगी। दरअसल, भारतीय टीम न्यूजीलैंड के साथ टेस्ट मैच खेलते ही 500 टेस्ट मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी। इसी के साथ भारतीय टीम 500 टेस्ट मैच खेलने वाली टीम की सूची में चौथे नंबर वाली टीम बन जाएगी।
आईपीएल चेयरमैन और उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव राजीव शुक्ला ने कहा कि इस मौके पर बीसीसीआई ने इस दिन को ग्रीनपार्क स्टेडियम ने एक यादगार दिन बनाने का फैसला लिया है। पहले टेस्ट मैच में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालने वाले सभी कप्तानों को बुलाया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बोर्ड ने समारोह की तैयारियां शुरू कर दी हैं और टेस्ट टीम के सभी पूर्व कप्तानों को आमंत्रित किया जा रहा है। इनमें सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, सुनील गावस्कर, कपिल देव, राहुल द्रविड़, रवि शास्त्री, श्रीकांत, अनिल कुंबले जैसे बड़े चेहरे मुख्य होंगे।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website