Monday , April 21 2025 6:52 AM
Home / Sports / आज चुनी जाएगी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों की जगह लगभग तय

आज चुनी जाएगी वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम, इन 15 खिलाड़ियों की जगह लगभग तय


5 अक्टूबर से अपनी मेजबानी में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप 2023 के लिए आज दोपहर डेढ़ बजे भारतीय टीम का ऐलान किया जाएगा। पूरी उम्मीद है कि वनडे वर्ल्ड कप स्क्वॉड में प्रसिद्ध कृष्णा और तिलक वर्मा को छोड़कर उन्हीं 15 खिलाड़ियों को जगह मिलेगी, जो एशिया कप के लिए श्रीलंका भेजे गए हैं। सभी 10 टीमों को 5 सितंबर तक अपने खिलाड़ियों की लिस्ट आईसीसी को सौंपनी थी। भारत आखिरी दिन अपने पत्ते खोलेगा। भारत अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलेगा।
अश्विन-सुंदर की उम्मीद खत्म – सूत्रों के मुताबिक 30 अगस्त से टीम के साथ कैंडी में जुड़े सिलेक्शन कमेटी के अध्यक्ष अजीत अगरकर, कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच राहुल द्रविड़ के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है। इस बात की संभावना बेहद कम है कि अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन या ऑफ स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर में से कोई भी आखिरी समय में एंट्री कर पाएगा क्योंकि अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर को टीम का स्पेलशलिस्ट ऑलराउंडर चुन लिया गया है और इन्हीं दोनों को वर्ल्ड कप में जगह मिलेगी।