नई दिल्ली: प्रवासी भारतीयों को बड़ा तोहफा देते हुए भारत सरकार ने एक ऐसा फेसबुक एप शुरु किया जिसके माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने में किसी भी परेशानी में फंसे भारतीयों को तुरंत मदद मिल पाएगी।
विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया के लोकप्रिय मंच फेसबुक पर 172 देशों में अपने मिशनों को एक साथ समेटकर फेसबुक एप विकसित किया है जिससे विदेशों में जरूरतमंद भारतीयों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक पहुंचने की जरूरत नहीं होगी, वे उन देशों में मौजूद मिशन प्रमुखों से सीधे संपर्क करके मदद ले सकेंगे। विदेश मंत्रालय में इस एप को लांच किया।
मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने संवाददाताओं के एक सवाल पर कहा कि अब बर्लिन में हनीमून के लिये पत्नी का पासपोर्ट हासिल करने के लिए लोगों को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज तक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लोग उस देश में भारतीय मिशन से संपर्क कर सकेंगे और उनकी समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर हो सकेगा।