Sunday , July 28 2024 2:11 AM
Home / News / India / भारत की इस जांच एजेंसी के ऑपरेशन से घबराया ISIS, रिक्रूटर्स को दिया नया ऑर्डर

भारत की इस जांच एजेंसी के ऑपरेशन से घबराया ISIS, रिक्रूटर्स को दिया नया ऑर्डर

capture-1_1461203729

नई दिल्ली.इस्लामिक स्टेट (आइएसआईएस) को भारत से दूर रखने के लिए पिछले कुछ महीनों से चल रहे नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) के ऑपरेशन से सीरिया में बैठे आतंकी परेशान हैं। उन्होंने भारत में अपने कॉन्टैक्ट्स को नया फरमान देकर उनसे कुछ वक्त तक लो प्रोफाइल रहने को कहा है। साथ ही रिक्रूटमेंट और ऑनलाइन एक्टिविटीज भी कम करने को कहा है। एनआईए ने 24 से ज्यादा लोगों को पकड़ा था…

– इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक, ये ऑर्डर आईएसआईस रिक्रूटर शफी अरमार उर्फ यूसुफ अल हिंदी ने भारतीय रिक्रूटर्स को दिए हैं।
– बता दें कि जनवरी में एनआईए ने कई राज्यों में आईएस मॉडयूल के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर 24 से ज्यादा लोगों को अरेस्ट किया था।
– इन लोगों में ‘अमीर’ नाम के ग्रुप का मेंबर इंजीनियर मुद्दबिर मुश्ताक शेख भी शामिल था। शेख को भारत में आईएस के मॉडयूल का चीफ बताया गया था।
– शेख को मुंबई से अरेस्ट किया था। एनआईए ने मुंबई, केरल, आंध्रप्रदेश, यूपी समेत कई राज्यों में यह ऑपरेशन चलाया था।
आईएस कैसे करता है भर्ती

– इंटेलिजेंस एजेंसियों के मुताबिक, आईएस के आतंकी यंगस्टर्स को लुभाने के लिए फेसबुक, ट्विटर, स्काइप, सिगनल, ट्रिलियन जैसी सोशल नेटवर्किंग साइट्स का इस्तेमाल करते हैं। रिक्रूटर्स ऐसे लाेगों को मजहब के नाम पर भड़को हैं।
– उन्हें कट्टर बनाने और आईएस से जुड़ने को कहा जाता है। साथ ही दूसरों लोगों को भी मेंबर बनाने को कहा जाता है।
कम हुई एक्टिविटीज

– एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंटेलिजेंस ऑफिसर ने बताया- ‘ हमने नोटिस किया है कि पिछले कई दिनों से फॉरेन-बेस आईएसआईएस हैंडलर्स और नेट-सेवी इंडियन यूथ के बीच ऑनलाइन चैट में कमी आई है। हो सकता है कि यह सब उसी (रिक्रूटर यूसुफ अल हिंदी) के ऑर्डर के बाद हुआ हो।’
– ‘ लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि उन्होंने यूथ से कॉन्टैक्ट करना बंद कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *