कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के झूठ पर करारा पलटवार करते हुए भारत ने उसके एक राजनयिक को 5 दिन के भीतर नई दिल्ली छोड़ने का फरमान सुना दिया। यही नहीं, भारत ने कनाडा के हाई कमिश्नर को बुलाकर जमकर फटकार भी लगाई। इसका नजारा उस वक्त दिखा भी जब कनाडा के हाई कमिश्नर विदेश मंत्रालय से बाहर निकले।
भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त को सुना दिया – कनाडा के विदेश मंत्री मेलानी जोली ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया था। कनाडा ने इसी आरोप में एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित करने का आदेश दिया था। कनाडा के इस सफेद झूठ पर भारत ने भी करारा पलटवार किया। भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मैक्केय को विदेश मंत्रालय में बुलाकर जमकर फटकार लगाई। समझा जाता है कि भारत ने कनाडा के इस रुख पर उसके उच्चायुक्त मैक्केय को जमकर सुनाया।
कार का दरवाजा पटक दिया – जब विदेश मंत्रालय से कनाडा के उच्चायुक्त निकल रहे थे तो वहां मौजूद पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछना चाहा। लेकिन मैक्केय सवालों का बिना कोई जवाब दिए ही आगे बढ़ते रहे। यही नहीं, उन्होंने गुस्से में अपने कार का दरवाजा भी पटक दिया। उनका चेहरा देखकर साफ लग रहा था कि वो बेहद लाल-पीले थे।
भारत के पलटवार से सकते में कनाडा – दरअसल, कनाडा के पीएम ट्रूडो की खालिस्तानी आतंकियों से हमदर्दी के कारण भारत पहले से ही उनपर खफा था। दूसरी तरफ भारतीय राजनयिक को निकालने की उसकी हरकत ने भारत को बेहद नाराज कर दिया। इसके बाद भारत ने उचित कार्रवाई करते हुए कनाडा के उच्चायुक्त को सुना दिया।
So undiplomatic #Canadian High Commissioner Cameron MacKay leaves from MEA angry and shows his anger by forcefully shutting door without even bothering to see that the journalist is not hurt. Lucky that journo did not get hurt
— Snehesh Alex Philip (@sneheshphilip) September 19, 2023
pic.twitter.com/nVLceqwwgr